भारत का पहला उबन्तू (Ubuntu) स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। स्पेन की मोबाइल निर्माता कंपनी बीक्यू (BQ) ने एक्वेरियस ई4.5 (Aquaris E4.5) और एक्वेरियस ई5 एचडी (Aquaris E5 HD) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है जिनकी कीमत क्रमशः 11,999 और 13,499 रुपये है। आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम (जिसे पहले Ubuntu Touch OS के नाम से जाना जाता था) पर चलेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएंगे। डिवाइस के ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट महीने के अंत तक एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) पर उपलब्ध होंगे।
बीक्यू एक्वेरियस ई5 एचडी (BQ Aquaris E5 HD) स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.3GHz quad-core MediaTek (मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 1GB का रैम (RAM)। स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश, BSI सेंसर और लार्गन लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। Aquaris E5 HD के Ubuntu एडिशन में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, 3G (HSPA+), GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। डिवाइस में 2500mAh की बैटरी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 142x71x8.6mm है और वज़न 134 ग्राम।
बीक्यू एक्वेरियस ई4.5 (BQ Aquaris E4.5) स्मार्टफोन में 4.5 इंच का qHD (540x960 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मौजूद है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 240ppi। 1.3GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर (Cortex-A7) से लैस इस हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए Mali 400 GPU भी मौजूद होगा। डिवाइस 1GB RAM के साथ आएगा।
स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश और बीएसआई सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे में पिक्चर स्टिचिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है जिसकी बदौलत यूज़र रियर कैमरे से 13 मेगापिक्सल और फ्रंट से 8 मेगापिक्सल की तस्वीरें ले पाएंगे। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ा सकते हैं। Aquaris E4.5 के Ubuntu एडिशन में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, 3G (HSPA+), GPS/ A-GPS, OTG के साथ माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। BQ Aquaris E4.5 का डाइमेंशन 137x67x9mm है और वज़न 123 ग्राम। हैंडसेट में 2150mAh की बैटरी मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: