ब्लैकबेरी के एड्रॉयड स्मार्टफोन 'वेनिस' की तस्वीरें एक बार फिर लीक हुई हैं। ताजा लीक में हैंडसेट का डिज़ाइन साफ़ नज़र आ रहा है।
ताइवान की वेबसाइट Tinhte ने अब तक लॉन्च नहीं हुए
ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन की कई तस्वीरें
पब्लिश की हैं। इन तस्वीरों से यह साफ हो गया है कि ब्लैकबेरी का अगला डिवाइस स्लाइडर फोन है। लीक हुई नई तस्वीरों में ब्लैकबेरी 'वेनिस' में मौजूद स्लाइडिंग क्वर्टी कीबोर्ड नज़र आ रहा है। यह डिस्प्ले के नीचे बना हुआ है। डिवाइस के होम स्क्रीन की लीक तस्वीरों में रेगुलर डायलर, कॉन्टेक्ट्स, मेल, क्रोम, कैमरा, कैलेंडर और प्ले स्टोर ऐप्स दिख रहे हैं। इसके साथ एक फोल्डर भी नज़र आ रहा है जिसमें पॉपुलर गूगल ऐप्स जैसे कि जीमेल, मैप्स और गूगल सर्च शामिल हैं। मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप का लोगो भी होमस्क्रीन पर दिख रहा है।
लीक हुई एक तस्वीर से यह भी पता चलता है कि सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को हैंडसेट के टॉप पैनल में जगह मिली है। दायें वाले पैनल में होम और वॉल्यूम रॉकर बटन बने हुए हैं। 'वेनिस' स्मार्टफोन का रियर पैनल टैक्सचर्ड पैटर्न वाला है। रियर पैनल में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है।
इसके अलावा PhoneArena ने
ब्लैकबेरी 'वेनिस' की एक अलग तस्वीर को सार्वजनिक किया है। इस तस्वीर में ऑनस्क्रीन कीबोर्ड साफ नज़र आ रहा है। वेबसाइट ने दावा किया है कि हैंडसेट में क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले और 3जीबी का रैम होगा। बैटरी की क्षमता क्या है, यह तो नहीं बताया गया। हालांकि, टिप्सटर ये दावा ज़रूर किया है कि इसमें 3000एमएएच से ज्यादा पावरफुल बैटरी है।
पुरानी लीक और रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकबेरी वेनिस एक स्लाइडर स्मार्टफोन है और इसमें डुअल-एज़ कर्व्ड डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 5.4 इंच के क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.8गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3जीबी का रैम, 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है। खबर यह भी है कि ब्लैकबेरी वेनिस स्मार्टफोन को अमेरिका की टेलीकॉम कंपनी AT&T के साथ लॉन्च किया जाएगा।