ब्लैकबेरी (BlackBerry) ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज का विस्तार करते हुए
पॉर्शे डिज़ाइन पी'9983 ग्रेफाइट (Porsche Design P'9983 Graphite) हैंडसेट लॉन्च किया। 99,990 रुपये का यह प्रीमियम स्मार्टफोन आने वाले दिनों में उपलब्ध होगा। BlackBerry ने नए प्रीमियम स्मार्टफोन को त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखकर बाज़ार में उतारा है।
नया प्रीमियम क्वर्टी स्मार्टफोन पिछले साल
लॉन्च किए गए Porsche Design P'9983 स्मार्टफोन का वेरिएंट है।
BlackBerry Porsche Design P'9983 Graphite स्मार्टफोन में एक्सक्लूसिव ग्रेफाइट-मेटालिक कलर्ड एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा डिवाइस के रियर पैनल पर लेदर फिनिश दिया गया है। नया Porsche Design P'9983 Graphite स्मार्टफोन BlackBerry और Porsche Design की पार्टनरशिप में बना चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले BlackBerry Porsche Design P'9983, BlackBerry Porsche Design P'9982 और BlackBerry Porsche P'9981 लॉन्च किए जा चुके हैं।
Porsche Design P'9983 Graphite के स्पेसिफिकेशन Porsche Design P'9983 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। फोन में 3.1 इंच का टच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन है 720x720 pixels। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 330ppi। हैंडसेट में 1.5GHz dual-core Qualcomm Snapdragon S4 (MSM8960) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 2GB का रैम (RAM)। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
BlackBerry Porsche Design P'9983 Graphite में 2100mAh की बैटरी है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, LTE, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और Micro-HDMI के लिए सपोर्ट मौजूद है।
Porsche Design P'9983 Graphite अनोखे PIN फ़ीचर के साथ आएगा। BlackBerry अपने हर कंज्यूमर को एक्सक्लूसिव Porsche Design PIN देता है। नए प्रीमियम फोन में BlackBerry 10 के BlackBerry Hub, BlackBerry Blend और BlackBerry World जैसे फीचर भी मौजूद हैं।