Black Shark 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले ब्लैक शार्क 2 प्रो की कथित वास्तविक तस्वीर लीक हो गई है। इसके अलावा ब्लैक शार्क 2 प्रो एंटूटू पर भी लिस्ट कर दिया गया है, याद करा दें कि कुछ दिनों पहले इसे गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया था। एंटूटू के अनुसार, ब्लैक शार्क 2 प्रो में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन Asus ROG Phone 2 है।
Slashleaks ने ब्लैक शार्क 2 प्रो की वास्तविक तस्वीर को लीक किया है। लीक हुई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से की झलक देखने को मिल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्लैक शार्क 2 प्रो स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 के समान हो सकता है। दोनों के बीच अंतर केवल यह होगा कि आगामी फोन के पिछले हिस्से पर आपको हरे रंग की एलईडी स्ट्राइप देखने को मिलेगी।
एंटूटू लिस्टिंग की बात करें तो ब्लैक शार्क 2 प्रो एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 640 जीपीयू का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। एंटूटू टेस्ट में ब्लैक शार्क 2 प्रो ने 4,05,598 प्वाइंट तो वहीं ब्लैक शार्क 2 ने 3,75,592 प्वाइंट स्कोर किए हैं।
गीकबेंच पर ब्लैक शार्क 2 प्रो ने सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 3,632 और 11,304 स्कोर किया था। लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलता है कि यह 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। ब्लैक शार्क ने इस बात की भी पुष्टि की है कि कंपनी 5जी फोन पर भी काम कर रही है।