अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट 10,000 रुपये का है तो आपके लिए यह लेख काम का है। हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची तैयार की है। ये स्मार्टफोन पिछले 6 महीने में लॉन्च किए गए हैं।
पिछले साल लॉन्च किया गया 50,000 रुपये का फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल भी शानदार अनुभव देगा। लेकिन 10,000 रुपये के रेंज वाले फोन में कमज़ोर हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए एक साल बाद यह बहुत थका हुआ लगने लगता है। 6 महीने पहले कई शानदार फोन लॉन्च किए गए थे, लेकिन हमारा सुझाव होगा कि बजट सेगमेंट में खरीदारी के दौरान आपको हाल में लॉन्च किए गए फोन पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।
एक और अच्छी बात यह है कि हमने इस लिस्ट में उन्हीं फोन को शामिल किया है जिन्हें हमारे द्वारा रिव्यू किया गया है। सैमसंग ने इस प्राइस सेगमेंट में कई अच्छे फोन लॉन्च किए हैं, लेकिन उन्हें रिव्यू नहीं करने के कारण इस लिस्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके अलावा हम फोन की पूरी परफॉर्मेंस को ध्यान में रख रहे हैं, यह सूची सिर्फ एक कैटेगरी के आधार पर नहीं बनाई गई है। आइए आपको 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन फोन से रूबरू करवाएं।
शाओमी रेडमी 3एस प्राइमहाल ही में लॉन्च किया गया
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम बजट रेंज के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर से एक है। हम इसकी बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। ऐसा ही कीमत के बारे में भी कहा जा सकता है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स (2016)असूस ज़ेनफोन मैक्स (2016) की बैटरी लाइफ बेहतरीन है और कैमरा भी अच्छा है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है जो आपको निराश कर सकता है। इसके अलावा फोन के साइज़ के हिसाब से रिज़ॉल्यूशन बेहद ही कम है। लेकिन इसके बावजूद यह एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है।
लेईको ले 1एस ईकोलेईको ले 1एस ईको का डिज़ाइन और परफॉर्मेंस आपको लुभाएगा। इसके अलावा फिंगरप्रिंट रीडर और क्विक चार्ज़िंग फ़ीचर भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ, बैटरी लाइफ निराशाजनक है और फोन गर्म हो जाता है। हालांकि, इसके साथ आपको लेईको की कंटेंट सर्विस और 5 टीबी स्टोरेज का मुफ्त एक्सेस मिलेगा जो इसके पक्ष में जाता है।
कूलपैड नोट 3 प्लसमई महीने में लॉन्च किए गए
कूलपैड नोट 3 प्लस का डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छा है। हालांकि, आपको इस फोन का सॉफ्टवेयर थोड़ा असमंजस की स्थिति में डालेगा। अगर आप अच्छे हार्डवेयर के लिए पैसे खर्चने को तैयार हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।
लेनोवो वाइब के5 प्लसलेनोवो वाइब के5 प्लस ज़रूरत से ज्यादा गर्म होता है और इसकी बैटरी लाइफ निराशाजनक है। लेकिन इसका डिस्प्ले और डॉल्बी एटमस साउंड इनहांसमेंट आपको निराश नहीं करेगा। अगर आपको फिल्में देखना पसंद है, तो यह एक अच्छा विकल्प है।