Amazon और Flipkart Sale में इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का आज आखिरी मौका

Amazon Great Indian Festival 2019, Flipkart Big Billion Days 2019 Sale 2019: आपके पास पसंदीदा गैजेट को डिस्काउंट के साथ खरीदने का आज आखिरी मौका है।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 4 अक्टूबर 2019 16:50 IST
ख़ास बातें
  • Amazon और Flipkart सेल में पसंदीदा गैजेट को खरीदने का आज आखिरी दिन
  • अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर मिल रही हैं डील्स
  • सेल में ग्राहकों को मिल रहा है डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स

Amazon Great Indian Festival 2019, Flipkart Big Billion Days 2019 Sale 2019: सस्ते में खरीदें अपना पसंदीदा गैजेट

Amazon और Flipkart पर फेस्टिव सीज़न सेल चल रही है लेकिन Amazon Great Indian Festival 2019 और Big Billion Days 2019 Sale 2019 का आज आखिरी दिन है। बता दें कि अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2019 और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2019 में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट, हेडफोन समेत कई प्रोडक्ट पर शानदार डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं। आज आपके पास अपने पसंदीदा गैजेट को डिस्काउंट के साथ खरीदने का आखिरी मौका है। आइए अब आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाले बेस्ट डील्स के बारे में जानकारी देते हैं...

Amazon, Flipkart Sale: स्मार्टफोन पर ऑफर्स
 

OnePlus 7 Pro

वनप्लस 7 प्रो (6 जीबी, 128 जीबी) को डिस्काउंट के बाद सेल में 44,999 रुपये (एमआरपी 49,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। OnePlus 7 की तरह वनप्लस 7 प्रो भी एक्सचेंज ऑफर के साथ आ रहा है, लेकिन अधिकतम इंस्टेंट डिस्काउंट 13,000 रुपये तक है। OnePlus 7 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

कीमत: 44,999 रुपये (एमआरपी 49,999 रुपये)
 

Redmi K20, Redmi K20 Pro

शाओमी के रेडमी के20 सीरीज़ को भी फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। रेडमी के20 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। पुराने फोन को एक्सचेंज पर 14,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। रेडमी के20 प्रो हैंडसेट पॉप-अप सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है।

कीमत: 19,999 रुपये से शुरू (एमआरपी 22,999 रुपये)
 

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL

फ्लिपकार्ट सेल में गूगल पिक्सल 3ए का 64 जीबी स्टोरेज 29,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) में बिकेगा। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 14,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल का 64 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये (एमआरपी 44,999 रुपये) में बिकेगा।

कीमत: 29,999 रुपये से शुरू (एमआरपी 39,999 रुपये)
Advertisement
 

Redmi Note 7S

शाओमी के लोकप्रिय रेडमी नोट 7एस (4 जीबी, 64 जीबी) को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 9,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। रेडमी नोट 7एस में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। टेस्टिंग के दौरान हमें फोन का प्रीमियम डिज़ाइन और इसकी बैटरी लाइफ अच्छी लगी थी। Redmi Note 7S के कैमरे अच्छे हैं और कुल मिलाकर परफॉर्मेंस स्मूथ है।

कीमत: 9,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये)
Advertisement
 

Samsung Galaxy A50

सैमसंग गैलेक्सी ए50 फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 16,999 रुपये (एमआरपी 21,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन वापस करने पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। सैमसंग Galaxy A50 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी है। फोन को रिव्यू करते वक्त हमें फोन का लुक और डिस्प्ले अच्छा लगा। यही नहीं, फोन की बैटरी लाइफ भी प्रभावशाली है।

कीमतः 16,999 रुपये (एमआरपी 21,000 रुपये)
Advertisement
 

Vivo Z1 Pro

फ्लिपकार्ट पर वीवो ज़ेड1 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये (एमआरपी 15,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस फोन के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड व आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

कीमत: 12,990 रुपये (एमआरपी 15,990 रुपये)
 

Vivo Z1x

वीवो ज़ेड1एक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये (एमआरपी 19,990 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्स प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है। पुराने फोन को एक्सचेंज करके 14,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

कीमतः 16,990 रुपये (एमआरपी 19,990 रुपये)
 

Samsung Galaxy S9

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस9 को 29,999 रुपये (एमआरपी 62,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 14,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। गैलेक्सी एस9 में एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन के पिछले हिस्से में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कीमतः 29,999 रुपये (एमआरपी 62,500 रुपये)
 

OnePlus 7

वनप्लस 7 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। अमेज़न सेल में एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसमें सर्वाधिक छूट 13,000 रुपये की मिलेगी। एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करके आप 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट पाएंगे।

कीमतः 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये)
 

Samsung Galaxy Note 9

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लाइटनिंग डील में 42,999 रुपये (एमआरपी 73,600 रुपये) में बेचा जा रहा है। अगर आपको लगता है कि गैलेक्सी नोट 10 आपके बजट से बाहर है तो गैलेक्सी नोट 9 के बारे में विचार करने में कोई भी खराबी नहीं है। इसके अलावा फोन के साथ 1 साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी।

कीमतः 42,999 रुपये (एमआरपी 73,600 रुपये)
 

Samsung Galaxy M30

सैमसंग का किफायती हैंडसेट गैलेक्सी एम30 भी अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में सस्ते में बिक रहा है। गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये (एमआरपी 16,490 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके 9,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। गैलेक्सी एम30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसके साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

कीमतः 11,999 रुपये (एमआरपी 16,490 रुपये)
 

Realme U1

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में रियलमी यू1 को बेहद ही सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है। फोन को 7,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है। रियलमी यू1 हैंडसेट 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

कीमत: 7,999 रुपये (12,999 रुपये)
 

Redmi 7

अगर आपको 10,000 रुपये से कम में एक बेहतरीन फोन की तलाश है तो बता दें कि शाओमी का रेडमी 7 मात्र 5,999 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये) में उपलब्ध है। आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके 6,200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। रेडमी 7 में 6.26 इंच का डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

कीमतः 5,999 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  2. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  2. iPhone 17 Pro और Max मॉडल्स तोड़ेंगे रिकॉर्ड, मिलेगी अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ!
  3. iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले हो गया फीचर्स का खुलासा, जानें क्या होगा खास
  4. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  5. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  7. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  8. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  9. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  10. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.