Vivo V60e में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है।
Realme 15 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन मार्केट में कैमरा फोन हमेशा ही डिमांड में रहते आए हैं। Apple, Samsung, Xiaomi जैसे टॉप ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कैमरा पर खास फोकस रखते हैं। लेकिन हर बार यह जरूरी नहीं कि आप अच्छे फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए महंगे स्मार्टफोन्स पर अपनी जेब खाली करें।
स्मार्टफोन मार्केट में 30 हजार रुपये से कम में बहुत से ऐसे फोन आते हैं जो बेहतरीन कैमरा फीचर्स से लैस होकर आते हैं। इनमें ऑप्टिकल जूम स्टेबलाइजेशन, टेलीफोटो जूम, हाई रिजॉल्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही AI फीचर्स भी इनमें शामिल किए गए हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जो मार्केट में बेहतरीन कैमरा फोन कहे जाते हैं और 30 हजार रुपये से कम में आते हैं।
Vivo V60e 
Vivo V60e में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। फोन में HP9 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। रियर में फोन के अंदर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। फोन ऑरा लाइट को सपोर्ट करता है और यह भारत का पहला एआई फेस्टिवल पोर्ट्रेट मोड वाला फोन है जो कम रोशनी वाले पोर्ट्रेट को बेहतर बनाता है।
V60e में 6.77 इंच का FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Dimensity 7360 Turbo चिपसेट है। यह Android 15 और Funtouch OS 15 के साथ आता है। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Motorola Edge 60 Pro 
Motorola Edge 60 Pro में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 50 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर है जो ऑटोफोकस और मैक्रो सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 10 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
Edge 60 Pro में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है। फोन में Dimensity 8350 Extreme चिपसेट मिलता है। यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Nothing Phone (3a) 
    
Nothing Phone (3a) में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन Snapdragon 7s Gen 3 SoC से लैस है। यह Android 15 आधारित Nothing OS 3.1 पर रन करता है। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Vivo T4 Pro 
Vivo T4 Pro में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसमें मिलता है। T4 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया गया है। यह 6.77 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। 
Realme 15 Pro 5G 
Realme 15 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें Sony IMX896 का मेन सेंसर लगा है। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। 
फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले है। यह 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें AMOLEd डिस्प्ले मिलता है। 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 7000mAh बैटरी के साथ इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 8GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये है। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी