Asus ZenFone Max Pro M1, ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 के लिए अगले महीने 15 अप्रैल 2019 तक एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) अपडेट को जारी कर दिया जाएगा। असूस ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है। याद करा दें कि जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 को फरवरी में तो वहीं जे़नफोन मैक्स प्रो एम2 और जे़नफोन मैक्स एम2 को जनवरी 2019 में एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलना था। ZenFone Max Pro M1 और ZenFone Max Pro M2 को पहले ही एंड्रॉयड पाई का बीटा अपडेट मिल चुका है। Asus के तीनों जे़नफोन मॉडल को आगामी एंड्रॉयड पाई अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए मिलेगा। कंपनी के बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले इच्छुक यूज़र को आईएमईआई, सीरियल नंबर और मौजूदा फर्मवेयर की जानकारी देनी होगी।
मोबाइल बिजनस हेड दिनेश शर्मा ने
असूस इंडिया के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक
वीडियो पोस्ट करके इस बात को कंफर्म किया है कि ZenFone Max Pro M1,
ZenFone Max Pro M2 और
ZenFone Max M2 के लिए 15 अप्रैल 2019 तक अपडेट जारी कर दिया जाएगा। याद करा दें कि जे़नफोन मैक्स प्रो एम2 और जे़नफोन मैक्स एम2 को पिछले साल दिसंबर में भारत में
लॉन्च किया गया था और जनवरी 2019 में हैंडसेट को अपडेट मिलना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। Asus ने फरवरी 2019 तक
ZenFone Max Pro M1 को भी
एंड्रॉयड पाई अपडेट देने का वादा किया था।
Asus Zenfone Max Pro M1 Android Update: जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 को मिलने वाला है अपडेट
यूज़र चाहें तो एंड्रॉयड पाई यूज़र बीटा प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं। Asus ZenFone Max Pro M2 को पिछले महीने
एंड्रॉयड पाई का बीटा अपडेट मिलना शुरू हुआ था तो वहीं ZenFone Max Pro M1 को इस माह के शुरुआत में
एंड्रॉयड 9 पाई का बीटा अपेडट मिला था।
पिछले सप्ताह असूस ने भारत में ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 स्मार्टफोन के लिए नया
FOTA अपडेट जारी किया था। बता दें कि यह अपडेट फरवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है।