इस हफ्ते ही Asus ने जानकारी दी थी कि Asus ZenFone Max Pro M2 को 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक नया पोस्टर ट्वीट किया गया है जो इस डिवाइस के फ्रंट और बैकपैनल का खुलासा करता है। नया पोस्टर उन पुराने दावों की पुष्टि करता है जिसमें असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात की गई थी। इसके अलावा आगे की तरफ डिस्प्ले नॉच भी होगा। बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश होने की भी उम्मीद है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, ZenFone Max Pro M2 के दो वेरिएंट होंगे। एक वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और दूसरे वेरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप।
Asus Indonesia ने स्मार्टफोन का टीज़र पोस्टर जारी किया है। इसमें 'The Real Pro is coming' टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फिर 11 दिसंबर के लॉन्च तारीख के बारे में बताया गया है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल की भी झलक मिलती है। Asus ZenFone Max Pro M2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डिस्प्ले नॉच और ग्रेडिएंड फिनिश वाला रियर पैनल है। यह
पुरानी रिपोर्ट्स और दावों से मेल खाता है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Asus ZenFone Max Pro M2 के दो वेरिएंट होंगे- ZenFone Max Pro M2 ZB631KL और ZenFone Max M2 ZB633KL। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 ज़ेडबी631केएल में 6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 4 जीबी रैम, 32 जीबी/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। ZenFone Max M2 ZB633KL के भी स्पेसिफिकेशन लगभग यही होंगे, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप को छोड़कर।
इसके पुराने मॉडल की बात करें तो
Asus ZenFone Max Pro M1 में फ्रंट में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। दूसरी तरफ, कंपनी ने ZenFone Max Pro M1 को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया था। लेकिन इसके अपग्रेड Zenfone Max Pro M2 के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।