Asus ZenFone 6 को आज स्पेन में लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले Asus ने वनप्लस और कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 पर चुटकी ली है। असूस ने एक टीज़र को पब्लिश किया है जो इस बात की एक बार फिर से पुष्टि करता है कि Asus ZenFone 6 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जबकि असूस की प्रतिद्धंदी कंपनी वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 को 3,700 एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में उतारा है।
Asus के ग्लोबल ट्विटर हैंडल ने एक
पोस्टर पब्लिश किया है जिसमें
Asus ZenFone 6 का केवल कुछ ही हिस्सा नज़र आ रहा है। टीज़र से यह बात एक बार फिर कंफर्म हो गई है कि असूस ज़ेनफोन 6 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो
OnePlus 7 में मौजूद 3,700 एमएएच बैटरी और
OnePlus 7 Pro में दी गई है 4,000 एमएएच बैटरी से ज्यादा है।
पोस्टर में दिख रहे फोन में नॉच-लेस डिस्प्ले है और फोन के निचले हिस्से पर थोड़ा बॉर्डर नज़र आ रहा है। टिप्स्टर Roland Quandt ने भी अलग से Asus ZenFone 6 की कुछ तस्वीरों को
पब्लिश किया है और फोन के बैक पर अनोखे कैमरा मैकेनिजम की झलक देखने को मिली है जो सेल्फी खींचने या जरूरत पड़ने पर फ्लिप भी हो जाएगा।
Asus ZenFone 6 की तस्वीरें लीक
Photo Credit: Twitter/ Roland Quandt
लिफ्टिंग मैकेनिजम स्लाइडर नहीं है जो आजकल कई स्मार्टफोन में देखने को मिल रहा है। लेकिन यह यह थोड़ा
Samsung Galaxy A80 के समान है जिसमें रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया था। फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक देखने को मिली है।
असूस जे़नफोन 6 का स्पेन के वालेंसिया शहर में आयोजित इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि असूस ज़ेनफोन 6 की शुरुआती
कीमत 19,990 ताइवानी डॉलर (लगभग 45,100 रुपये) हो सकती है।
ZenFone 6 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।
ZenFone 6 में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, तीन स्लॉट जिसमें से दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए, नोटिफिकेशन एलईडी लाइट और स्मार्ट की होगी जो गूगल असिस्टेंट को खोलने में मदद करेगी।