आसुस बुधवार को भारत में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज के हैंडसेट लॉन्च करेगी। इसके लिए नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित होना है। इवेंट से ठीक पहले ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ने इस सीरीज के एक हैंडसेट ज़ेनफोन 3 की कीमत का खुलासा कर दिया है।
स्नैपडील का ऑफर पेज लाइव हो गया है। ख़बर लिखे जाने के वक्त यह
पेज लाइव था। ऑफर पेज पर
आसुस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) को 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। याद रहे कि ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट को 249 डॉलर में उपलब्ध कराया गया था जो करीब 16,800 रुपये के बराबर है।
ऐसा लगता है कि कंपनी भारत में सिर्फ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश करेगी। मई महीने में लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश किया था। स्नैपडील की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि इस हैंडसेट की बिक्री बुधवार शाम 5 बजे शुरू होगी।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। आसुस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) सुपर आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आसुस के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स298 सेंसर वाला रियर कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी। यह यूएसबी 2.0 टाइप सी कनेक्टर के साथ आएगा। अन्य कनेक्टविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज के अन्य हैंडसेट
ज़ेनफोन 3 डिलक्स,
ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा, ज़ेनफोन 3 लेज़र और
ज़ेनफोन मैक्स को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं।