Asus ROG Phone लॉन्च हुआ भारत में, जानें सारी खूबियां

Asus ROG Phone India Launch: असूस के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने इस साल जून महीने में ROG फोन से पर्दा उठाया था और अब इस हैंडसेट को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया गया है।

Asus ROG Phone लॉन्च हुआ भारत में, जानें सारी खूबियां

Asus ROG Phone लॉन्च हुआ भारत में, जानें इसकी खासियतें

ख़ास बातें
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है असूस का यह फोन
  • 69,999 रुपये है Asus ROG Phone की कीमत
  • Asus ROG Phone की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है
विज्ञापन
Asus ROG Phone को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें कि असूस के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने इस साल जून महीने में कंप्यूटेक्स 2018 के दौरान अपने ROG फोन से पर्दा उठाया था। Asus ROG Phone स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 3डी वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम के आएगा। इवेंट के दौरान भारतीय बाजार में Asus ROG Phone की कीमत, लॉन्च ऑफर्स और उपलब्धता की भी जानकारी दी है।

अहम खासियतों की बात करें तो Asus ROG Phone अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर टच सेंसर्स, गेमर सेंट्रिक डिज़ाइन, एमोलेड डिस्प्ले, 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1 मिलीसेकेंड रिस्पॉन्स टाइम के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रेनो 630 जीपीयू है। असूस रोग फोन के अलावा मार्केट में Xiaomi Black Shark, Xiaomi Black Shark Helo, Nubia Red Magic और Nubia Red Magic Mars जैसे गेमिंग स्मार्टफोन भी मौजूद हैं। स्पेसिफिकेशन और दमदार बैटरी लाइफ के अलावा यह हैंडसेट स्पेशल कूलिंग और कंट्रोल समेत कई खूबियों के साथ आते हैं।

Asus ROG Phone की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स

भारत में Asus ROG Phone की कीमत 69,999 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। हैंडसेट की बिक्री भी फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। अब बात लॉन्च ऑफर्स की। फोन के साथ 999 रुपये का अतिरिक्त भुगतान कर Flipkart कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान लिया जा सकता है।
 
5mf52ts4

Asus ROG Phone की भारत में कीमत 69,999 रुपये है

एक्सेसरीज की बात करें तो प्रोफेशनल डॉक की कीमत 5,499 रुपये, गेमवाइस (जॉय स्टिक) की कीमत 5,999 रुपये, ट्विनव्यू डॉक की कीमत 21,999 रुपये, डेस्कटॉप डॉक की कीमत 12,999 रुपये, ROG फोन केस का दाम 2,499 रुपये रखा गया है। जियो यूजर 509 रुपये के रीचार्ज पर प्रतिदिन 4 जीबी डेटा और 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा

Asus ROG Phone स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Phone गेमिंग यूआई पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.96 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ क्वालकॉम एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने का काम 8 जीबी रैम करेगा। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेंसर है। रियर पर 12 मेगापिक्सल (सोनी आईएमएक्स363 सेंसर) और 8 मेगापिक्सल (120 डीग्री वाइड-एंगल) के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Asus ROG Phone की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी/एडी, ब्लूटूथ 5.0, एजीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और 3.5 एमएम जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अल्ट्रासोनकि एयरट्रिगर सेंसर्स इसका हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। डाइमेंशन 158.8x76.2x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 200 ग्राम। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। असूस के मुताबिक, बैटरी 30 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। स्पलैश-रेसिस्टेंट के लिए फोन को आईपीएक्स4 रेटिंग प्राप्त है, फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.8x76.2x8.6 मिलीमीटर और वजन 200 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus के Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra का अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  2. जुलाई से इन 7 Redmi और Poco फोन्स को नहीं मिलेगा अपडेट, कहीं आपका भी तो नहीं इनमें से एक?
  3. Samsung Galaxy S25 मिल रहा है Rs 11 हजार तक सस्ता, ऐसे उठाएं इस ऑफर का फायदा
  4. Vivo का सरप्राइज! 12GB रैम, 6000mAh बैटरी वाला Vivo V50 Elite Edition फोन लॉन्च, FREE मिल रहे ईयरबड्स
  5. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 1,02,000 डॉलर से नीचे
  6. 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ आएगा iQOO Neo 10, जानें कितनी होगी कीमत?
  7. OnePlus 15 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस फिर लीक, 6500+mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से होगा लैस!
  8. Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत
  9. Oppo Pad SE टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  10. Infinix GT 30 Pro में गेमर्स के लिए मिलेंगे इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर्स और स्मार्ट लाइटिंग, जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »