Asus ROG Phone 9 लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में 19 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। हालिया दिनों में लाइनअप को लेकर कुछ मुख्य डिटेल्स ऑनलाइन लीक की गई है। अब, वायरलेस पावर कंसोर्टियम के डेटाबेस में Asus ROG Phone 9 की लिस्टिंग में फोन को कोड नंबर “AI2501” के साथ लिस्ट किया गया है, जो इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने का संकेत देता है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन की फोटो भी शामिल है। वहीं, हाल ही में इसकी गीकबेंच एमएल लिस्टिंग को भी देखा गया था, जिसमें डिवाइस के प्रोसेसर, रैम और कुछ अन्य जानकारियों का पता चला था।
वायरलेस पावर कंसोर्टियम के डेटाबेस में मौजूद Asus ROG Phone 9 की लिस्टिंग में फोन को कोड नंबर “AI2501” के साथ
लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को एक कदम और आगे ले जाती है, जिससे इशारा मिलता है कि कंपनी ने डेवलपमेंट स्टेज को लगभग पार कर लिया है। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन की मैक्सिमम लोड पावर "15.0" है, जो 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का सुझाव देता है। हालांकि, वायर्ड चार्जिंग क्षमता की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन बता दें कि
ROG Phone 8 में 65W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी थी।
Asus ROG Phone 9 को ROG Phone 9 Pro मॉडल के साथ गीकबेंच पर लिस्टेड देखा जा चुका है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, सेकेंड जनरेशन ओरियन सीपीयू के साथ एक चिपसेट और एक एडवांस एड्रेनो जीपीयू शामिल होने की संभावना है।
गीकबेंच रिजल्ट के अनुसार, ROG Phone 9 सीरीज में 24GB तक RAM मिलेगी। इसे Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ टेस्ट किया गया था। फोन ने कोर एमएल न्यूरल इंजन इंट्रेंस टेस्ट में 1,812 स्कोर किया, जो मशीन लर्निंग टास्क को बेहतर तरीके से संभालने की इसकी कैपेसिटी को दिखाता है।
लीक हुए रेंडर्स की बात करें, तो तस्वीरें दिखा चुकी हैं कि ROG लोगो में इस बार RGB लाइटिंग नहीं होगी, लेकिन इसके साथ एक AniMe विजन LED पैनल होगा, जिसमें ASUS का नया ROG टेक्स्ट है। इसके अलावा, बता दें कि लीक्स इशारा कर चुके हैं कि इस सीरीज में 185Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। वहीं, स्मार्टफोन के दाईं ओर प्रेशर-सेंसिटिव एयरट्रिगर्स मिल सकते हैं।