ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Asus OMG Days सेल 2019 का आयोजन किया गया है। सेल में कई असूस हैंडसेट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। Flipkart पर चल रही इस सेल में Asus ZenFone 5Z, Asus ZenFone Max M2, Asus ZenFone Max Pro M1 और Asus ZenFone Lite L1 जैसे हैंडसेट को सस्ते में बेचा जा रहा है। असूस ओएमजी डेज़ सेल का आगाज़ फ्लिपकार्ट पर हो चुका है। यह सेल 18 अप्रैल तक चलेगी। कीमत कम किए जाने के अलावा असूस ब्रांड के हैंडसेट बिना ब्याज वाले ईएमआई और मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के साथ उपलब्ध हैं। याद करा दें कि असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 (Asus ZenFone Max Pro M1) के शुरुआती वेरिएंट की कीमत पिछले माह ही 8,499 रुपये कर दी गई थी।
सबसे पहले बात
Asus ZenFone 5Z की। इस फोन के तीनों ही वेरिएंट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक है। Asus ZenFone 5Z के 6 जीबी रैम +128 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट को 28,999 रुपये में।
कीमत कम किए जाने के अलावा बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। असूस ओएमजी डेज़ सेल्स के दौरान फ्लिपकार्ट पर असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 4 जीबी रैम +64 जीबी वेरिएंट और 6 जीबी+64 जीबी मॉडल क्रमशः 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में बिक रहे हैं। .
इसके अतिरिक्त
Asus ZenFone Lite L1 को 1,000 रुपये सस्ता किया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान मात्र 9 रुपये में दिया जा रहा है। Asus ZenFone Max M1 की भी कीमत 1,000 रुपये कम की गई है। यह 6,499 रुपये में बिक रहा है।
इसी तरह से Asus ZenFone Max M2 (रिव्यू) के दोनों ही वेरिएंट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। कटौती 500 रुपये की है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 3 जीबी+32 जीबी और 4 जीबी+64 जीबी वेरिएंट क्रमशः 7,999 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।