iPhone 17e भले ही सस्ता होगा लेकिन इसके फीचर्स अपग्रेडेड होंगे जो ज्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस देंगे।
iPhone 17e एपल के सस्ते आईफोन के तौर पर लॉन्च होगा। इससे पिछली सीरीज में iPhone 16e को पेश किया गया था।
Photo Credit: Apple
iPhone 17 का एक्सपीरियंस आपने अभी तक नहीं लिया है तो कंपनी जल्द ही सीरीज में एक सस्ता ऑप्शन के लिए ला सकती है। जी हां, iPhone 17, जो कि एपल की लेटेस्ट सीरीज है, में जल्द ही एक अफॉर्डेबल मेंबर शामिल होने की खबर है। 2026 की शुरुआत में यह मॉडल कंपनी पेश कर सकती है जो कि iPhone 17e के नाम से लॉन्च हो सकता है। फोन भले ही सस्ता होगा लेकिन इसके फीचर्स अपग्रेडेड होंगे जो आपको ज्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस देंगे। आईए जानते हैं विस्तार से अपकमिंग Apple स्मार्टफोन के बारे में।
iPhone 17e कंपनी की ओर से अगला अफॉर्डेबल Apple फोन हो सकता है। iPhone 16e की तर्ज पर इसे लॉन्च किया जाएगा लेकिन बेहतर फीचर्स के साथ। कंपनी ने अधिकारिक रूप से फोन को घोषित नहीं किया है लेकिन लीक्स में यह खूब छाया हुआ है। 9To5Mac की रिपोर्ट के अनुसार फोन में तीन बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं जो इसे एक फ्यूचर रेडी फोन बनाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
Apple A19 Chip
iPhone 17e में कंपनी A19 चिप का इस्तेमाल कर सकती है जो कि इसे पावरफुल फोन बनाती है। बहुत से यूजर्स एपल का फोन खरीदने से पहले इसी बात का ध्यान रखते हैं कि फोन में लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट हो। इसलिए सस्ती कीमत में फोन iPhone 17 सीरीज के हाई-एंड मॉडल्स जैसी ही परफॉर्मेंस से लैस हो सकता है।
Modern Design
iPhone 17e में कंपनी खास डिजाइन एलिमेंट्स इस्तेमाल कर सकती है। फोन में नॉच को हटाने की खबर है। इसकी जगह कंपनी डाइनेमिक आइलैंड दे सकती है जो कंपनी वर्तमान डिजाइन लैंग्वेज से मेल खाता है। इसके साथ ही फोन में सॉफ्टवेयर आधारित अपग्रेड्स भी होंगे जैसे कि लाइव एक्टिविटी और अन्य रेस्पॉन्सिव नोटिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
Powerful Camera
iPhone 17e Launch Date
iPhone 17e को लेकर कंपनी अधिकारिक रूप से अभी कोई संकेत नहीं दिया है। लेकिन लीक्स की मानें तो फोन अगले साल की शुरुआत में मार्केट में दस्तक दे सकता है। यह फरवरी 2026 में पेश किया जा सकता है। इसलिए इसके लॉन्च में बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी