iPhone के SOS फीचर ने इस तरह बचाई 10 लापता हाइकर्स की जान

Apple का SOS फीचर iPhone को स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने और लोकेशन की जानकारी शेयर करने में मदद करता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 मई 2023 18:15 IST
ख़ास बातें
  • सांता पाउला कैन्यन ट्रेल के लिए गए थे 10 हाइकर्स
  • Apple iPhone में मौजूद SOS फीचर के जरिए भेजा था अलर्ट
  • सटीक लोकेशन मिलने के बाद बचाव दल ने ढूंढ़ा

iPhone 14 सीरीज में मौजूद SOS फीचर सैटेलाइट के जरिए भेजता है अलर्ट

Apple ने iPhone 14 के साथ SOS इमरजेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसने रिलीज के बाद से ही कई गंभीर घटनाओं में यूजर्स की मदद की है। कुछ महीनों पहले इसने खाई में गिरी एक कार में सवार लोगों की मदद की थी और अब, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple के SOS फीचर ने 10 लापता हाइकर्स की मदद की है। अलर्ट मिलने पर मौके पर पहुंची बचाव टीम ने इन 10 लोगों की जान बचाई। इनमें से कुछ हाइकिंग के लिए कथित तौर पर तैयार भी नहीं थे।

CBS News की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मई को वेंचुरा काउंटी शेरिफ के कार्यालय द्वारा जारी रिलीज कहती है कि अपर ओजई सर्च एंड रेस्क्यू टीम के सदस्यों को सबसे पहले हाइकर्स के बारे में रात के लगभग 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) अलर्ट मिला। हाइकर्स सांता पाउला कैन्यन में फंसे थे। इनमें से एक ने अलर्ट टेक्स्ट भेजने के लिए iPhone पर उपलब्ध Apple के आपातकालीन SOS फीचर का इस्तेमाल किया। इस अलर्ट के जरिए खोज और बचाव दल को हाइकर्स की संभावित लोकेशन के साथ-साथ कुछ और जरूरी जानकारी भी मिली।

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Apple का SOS फीचर iPhone को स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने और लोकेशन की जानकारी शेयर करने में मदद करता है। लेटेस्ट iPhone मॉडल पर यह फीचर सैटेलाइट के जरिए अलर्ट को आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचाता है, भले ही फोन का सेल्युलर डेटा या वाई-फाई बंद हो।

सांता पाउला कैन्यन ट्रेल वेंचुरा काउंटी में करीब 6 मील (9.5 किलोमीटर) लंबी है, जिसमें 3,700 फीट से अधिक की ऊंचाई है। इस कैन्यन का आखिरी भाग एक पगडंडी है, जो सांता पॉल कैन्यन सेक्शन को दूसरे लंबी ट्रेल के साथ जोड़ता है और एक और पहले से ज्यादा ऊंचाई की ओर ले जाता है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि खोज और बचाव दल के तेरह सदस्य सांता पाउला कैन्यन ट्रेलहेड पर रात के लगभग 8:30 बजे पहुंचे। टीम ने लगभग 4 मील की दूरी तय की, जहां उन्हें हाइकर्स मिले। रात करीब 11.15 बजे टीम को लापता हाइकर मिले। उनमें से अधिकांश "हाइक के लिए तैयार नहीं थे" और उन्हें बचाव दल द्वारा भोजन, पीने का पानी आदि दिए गए। सुबह के लगभग 2:40 बजे बचाव दल और हाइकर्स ट्रेलहेड के अंत में पहुंचे, जहां वे अपने अभिभावकों के साथ मिले। अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
Advertisement

इससे पहले, iPhone 14 हैंडसेट में मौजूद SOS फीचर ने कैलिफोर्निया में एक गहरी खाई में गिरे दो लोगों की जान बचाई थी। खाई में गिरने के बाद iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने अपना काम किया और रेस्क्यू टीम को सटीक लोकेशन भेजी।

वहीं, एक अलग घटना में एक व्यक्ति ने दावा किया था कि iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने उसकी पत्नी की कार की दुर्घटना के बारे में उसे सूचित किया, जिससे उसने पैरामेडिक्स के आने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता प्रदान की थी।
Advertisement



Advertisement
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: iPhone 14, iPhone 14 SOS Feature, Apple SOS Feature
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 70 Fusion लॉन्च होगा 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी के साथ!
#ताज़ा ख़बरें
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 11 Air गेमिंग स्मार्टफोन, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Amazon की सेल में Canon, HP और अन्य ब्रांड्स के प्रिंटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. Amazon की सेल में Asus, Dell, Lenovo और कई ब्रांड्स के प्रीमियम लैपटॉप्स पर बड़ा डिस्काउंट
  4. iQOO 15 Ultra ने AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड, 4.51 मिलियन प्वाइंट का मिला स्कोर
  5. बिटकॉइन माइनिंग से इकोनॉमी को मजबूत करने की तैयारी कर रहा यह अफ्रीकी देश....
  6. Samsung Galaxy A57 लॉन्च होगा 5000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ, फुल स्पेसिफिकेशंस लीक
  7. Oppo A6 5G सस्ता फोन भारत में लॉन्च, 6GB रैम, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  8. Realme P4 Power 5G में होगी 10,001mAh की बैटरी, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  9. पहली बार! सांस लेते पौधे का वीडियो रिकॉर्ड, इंसान की क्रांतिकारी खोज
  10. Vivo X200T जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की Zeiss ब्रांडेड रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.