Apple ने
iPhone 14 के साथ SOS इमरजेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसने रिलीज के बाद से ही कई गंभीर घटनाओं में यूजर्स की मदद की है। कुछ महीनों पहले इसने खाई में गिरी एक कार में सवार लोगों की मदद की थी और अब, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple के SOS फीचर ने 10 लापता हाइकर्स की मदद की है। अलर्ट मिलने पर मौके पर पहुंची बचाव टीम ने इन 10 लोगों की जान बचाई। इनमें से कुछ हाइकिंग के लिए कथित तौर पर तैयार भी नहीं थे।
CBS News की
रिपोर्ट के अनुसार, 12 मई को वेंचुरा काउंटी शेरिफ के कार्यालय द्वारा जारी
रिलीज कहती है कि अपर ओजई सर्च एंड रेस्क्यू टीम के सदस्यों को सबसे पहले हाइकर्स के बारे में रात के लगभग 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) अलर्ट मिला। हाइकर्स सांता पाउला कैन्यन में फंसे थे। इनमें से एक ने अलर्ट टेक्स्ट भेजने के लिए iPhone पर उपलब्ध Apple के आपातकालीन SOS फीचर का इस्तेमाल किया। इस अलर्ट के जरिए खोज और बचाव दल को हाइकर्स की संभावित लोकेशन के साथ-साथ कुछ और जरूरी जानकारी भी मिली।
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि
Apple का SOS फीचर iPhone को स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने और लोकेशन की जानकारी शेयर करने में मदद करता है। लेटेस्ट iPhone मॉडल पर यह फीचर सैटेलाइट के जरिए अलर्ट को आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचाता है, भले ही फोन का सेल्युलर डेटा या वाई-फाई बंद हो।
सांता पाउला कैन्यन ट्रेल वेंचुरा काउंटी में करीब 6 मील (9.5 किलोमीटर) लंबी है, जिसमें 3,700 फीट से अधिक की ऊंचाई है। इस कैन्यन का आखिरी भाग एक पगडंडी है, जो सांता पॉल कैन्यन सेक्शन को दूसरे लंबी ट्रेल के साथ जोड़ता है और एक और पहले से ज्यादा ऊंचाई की ओर ले जाता है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि खोज और बचाव दल के तेरह सदस्य सांता पाउला कैन्यन ट्रेलहेड पर रात के लगभग 8:30 बजे पहुंचे। टीम ने लगभग 4 मील की दूरी तय की, जहां उन्हें हाइकर्स मिले। रात करीब 11.15 बजे टीम को लापता हाइकर मिले। उनमें से अधिकांश "हाइक के लिए तैयार नहीं थे" और उन्हें बचाव दल द्वारा भोजन, पीने का पानी आदि दिए गए। सुबह के लगभग 2:40 बजे बचाव दल और हाइकर्स ट्रेलहेड के अंत में पहुंचे, जहां वे अपने अभिभावकों के साथ मिले। अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
इससे पहले, iPhone 14 हैंडसेट में मौजूद SOS फीचर ने कैलिफोर्निया में एक गहरी खाई में गिरे दो लोगों की
जान बचाई थी। खाई में गिरने के बाद iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने अपना काम किया और रेस्क्यू टीम को सटीक लोकेशन भेजी।
वहीं, एक अलग
घटना में एक व्यक्ति ने दावा किया था कि iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने उसकी पत्नी की कार की दुर्घटना के बारे में उसे सूचित किया, जिससे उसने पैरामेडिक्स के आने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता प्रदान की थी।
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)