iPhone के SOS फीचर ने इस तरह बचाई 10 लापता हाइकर्स की जान

Apple का SOS फीचर iPhone को स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने और लोकेशन की जानकारी शेयर करने में मदद करता है।

iPhone के SOS फीचर ने इस तरह बचाई 10 लापता हाइकर्स की जान

iPhone 14 सीरीज में मौजूद SOS फीचर सैटेलाइट के जरिए भेजता है अलर्ट

ख़ास बातें
  • सांता पाउला कैन्यन ट्रेल के लिए गए थे 10 हाइकर्स
  • Apple iPhone में मौजूद SOS फीचर के जरिए भेजा था अलर्ट
  • सटीक लोकेशन मिलने के बाद बचाव दल ने ढूंढ़ा
विज्ञापन
Apple ने iPhone 14 के साथ SOS इमरजेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसने रिलीज के बाद से ही कई गंभीर घटनाओं में यूजर्स की मदद की है। कुछ महीनों पहले इसने खाई में गिरी एक कार में सवार लोगों की मदद की थी और अब, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple के SOS फीचर ने 10 लापता हाइकर्स की मदद की है। अलर्ट मिलने पर मौके पर पहुंची बचाव टीम ने इन 10 लोगों की जान बचाई। इनमें से कुछ हाइकिंग के लिए कथित तौर पर तैयार भी नहीं थे।

CBS News की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मई को वेंचुरा काउंटी शेरिफ के कार्यालय द्वारा जारी रिलीज कहती है कि अपर ओजई सर्च एंड रेस्क्यू टीम के सदस्यों को सबसे पहले हाइकर्स के बारे में रात के लगभग 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) अलर्ट मिला। हाइकर्स सांता पाउला कैन्यन में फंसे थे। इनमें से एक ने अलर्ट टेक्स्ट भेजने के लिए iPhone पर उपलब्ध Apple के आपातकालीन SOS फीचर का इस्तेमाल किया। इस अलर्ट के जरिए खोज और बचाव दल को हाइकर्स की संभावित लोकेशन के साथ-साथ कुछ और जरूरी जानकारी भी मिली।

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Apple का SOS फीचर iPhone को स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने और लोकेशन की जानकारी शेयर करने में मदद करता है। लेटेस्ट iPhone मॉडल पर यह फीचर सैटेलाइट के जरिए अलर्ट को आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचाता है, भले ही फोन का सेल्युलर डेटा या वाई-फाई बंद हो।

सांता पाउला कैन्यन ट्रेल वेंचुरा काउंटी में करीब 6 मील (9.5 किलोमीटर) लंबी है, जिसमें 3,700 फीट से अधिक की ऊंचाई है। इस कैन्यन का आखिरी भाग एक पगडंडी है, जो सांता पॉल कैन्यन सेक्शन को दूसरे लंबी ट्रेल के साथ जोड़ता है और एक और पहले से ज्यादा ऊंचाई की ओर ले जाता है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि खोज और बचाव दल के तेरह सदस्य सांता पाउला कैन्यन ट्रेलहेड पर रात के लगभग 8:30 बजे पहुंचे। टीम ने लगभग 4 मील की दूरी तय की, जहां उन्हें हाइकर्स मिले। रात करीब 11.15 बजे टीम को लापता हाइकर मिले। उनमें से अधिकांश "हाइक के लिए तैयार नहीं थे" और उन्हें बचाव दल द्वारा भोजन, पीने का पानी आदि दिए गए। सुबह के लगभग 2:40 बजे बचाव दल और हाइकर्स ट्रेलहेड के अंत में पहुंचे, जहां वे अपने अभिभावकों के साथ मिले। अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

इससे पहले, iPhone 14 हैंडसेट में मौजूद SOS फीचर ने कैलिफोर्निया में एक गहरी खाई में गिरे दो लोगों की जान बचाई थी। खाई में गिरने के बाद iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने अपना काम किया और रेस्क्यू टीम को सटीक लोकेशन भेजी।

वहीं, एक अलग घटना में एक व्यक्ति ने दावा किया था कि iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने उसकी पत्नी की कार की दुर्घटना के बारे में उसे सूचित किया, जिससे उसने पैरामेडिक्स के आने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता प्रदान की थी।



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: iPhone 14, iPhone 14 SOS Feature, Apple SOS Feature
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग वाली POCO X7 सीरीज का ग्लोबल प्राइस लीक! लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  2. डेली 2GB डाटा मिलेगा 56 दिनों तक, Jio, Airtel और VI के 629 रुपये वाले प्लान में गजब फायदे
  3. 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 13 5G, जानें पूरी डील
  4. IIT Kanpur ने जारी की Rs 2.16 लाख तक सैलेरी वाली कई जॉब वैकेंसी, 31 जनवरी है आखिरी डेट! ऐसे अप्लाई करें ऑनलाइन
  5. 2025 की शुरुआत में दिखेगी 'ग्रहों की परेड'! नोट कर लें समय और तारीख
  6. Hyundai ने शुरू की क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  7. बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका! मौसम विज्ञानियों ने किया अलर्ट
  8. 4K वीडियो, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ LG ने नए प्रोजेक्टर किए पेश, जानें खास फीचर्स
  9. Apple की चिप को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में ये 2 कंपनियां, लाएंगी पावरफुल प्रोसेसर!
  10. 6100mAh बैटरी, 50MP RYYB कैमरा के साथ Huawei Enjoy 70X हुआ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »