Apple दिसंबर में आईफोन्स के लिए iOS 26.2 रिलीज करने वाला है।
Photo Credit: Apple
iPhone 17 Pro में 48 मेगापिक्सल कैमरा है।
Apple दिसंबर में आईफोन्स के लिए iOS 26.2 रिलीज करने वाला है। हालांकि, रिलीज तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कंपेटिबल आईफोन में यह अपडेट मिलेगा। एप्पल ने iOS 26.2 के साथ आईफोन के लिए कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड प्रदान करने का वादा किया है। यूजर्स को नए डिजाइन वाले इन-ऐप नेविगेशन से लेकर बेहतर एक्सेसिबिलिटी, बेहतर स्लीप की जानकारी और नए एप्पल म्यूजिक तक फायदे मिलेंगे। iOS 26.2 अपडेट यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान देगा। आइए iPhone में मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Apple न्यूज अनुभव
iOS 26.2 के साथ एक ज्यादा क्लियर बदलाव Apple न्यूज ऐप में नजर आएगा, जिसमें एक नया फॉलोइंग टैब होगा। यह अलग सेक्शन रीडर्स के लिए सीधे उन सब्जेक्ट तक पहुंचना आसान बना देगा जिनमें उनकी रुचि है। इससे उन्हें पढ़ने का एक ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा।
अलर्ट के लिए स्क्रीन फ्लैश
iOS 26.2 में एक ऐसा फीचर दिया गया है जो कि नोटिफिकेशन के लिए स्क्रीन फ्लैश अलर्ट है। पहले विजुअल अलर्ट के लिए सिर्फ रियर कैमरे के LED फ्लैश का ही इस्तेमाल किया जा सकता था। नए अपडेट के साथ यूजर्स सेटिंग्स में एलईडी फ्लैश, स्क्रीन फ्लैश दोनों चुनने या इस फीचर को पूरी तरह से बंद करने के ऑप्शन मिलेंगे। यह अपडेट खासतौर पर हीयरिंग इंपेयरमेंट यूजर्स या उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो अक्सर अलर्ट मिस कर देते हैं, क्योंकि यह नोटिफिकेशन आने पर एक विजुअल प्रॉम्प्ट प्रदान करता है।
लाइव एयरपॉड्स ट्रांसलेशन
ट्रांसलेशन टूल को खासतौर पर यूरोपीय संघ में आईफोन यूजर्स के लिए है। Apple इस रीजन में AirPods पर लाइव ट्रांसलेशन चालू कर रहा है, जिससे बातचीत के दौरान स्क्रीन देखे बिना ही रीयल-टाइम ट्रांसलेशन शुरू हो जाएगा। यह फीचर खासतौर पर iOS 26 के साथ अमेरिका और चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन यूरोपीय संघ के डिजिटल मार्केट एक्ट के चलते यूरोप में रोलआउट में देरी हुई।
लिक्विड ग्लास के साथ ज्यादा लॉक स्क्रीन कंट्रोल
Apple क्लॉक बैकग्राउंड के लिए एक नए लिक्विड ग्लास ओपेसिटी स्लाइडर के साथ लॉक स्क्रीन पर्सनलाइजेशन का भी विस्तार करेगा। iOS 26.1 में पेश किए गए क्लियर और टिंटेड ऑप्शन के आधार पर यह स्लाइडर यूजर्स को क्लॉक के बैकग्राउंड को कितना फ्रॉस्टेड या ट्रांसपेरेंट दिखाता है, इसे ठीक से एडजेस्ट करने देता है, जिससे आपको अपनी लॉक स्क्रीन के लुक पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।
Apple Music में ऑफलाइन लिरिक्स
iOS 26.2 के साथ Apple Music सुनने वाले अब ऑफलाइन लिरिक्स का आनंद ले पाएंगे। यानी कि अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी गाने के बोल सुन सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन