Amazon India पर Apple Fest का आगाज़ हो चुका है। अमेजन पर चल रहे ऐप्पल फेस्ट में iPhone मॉडल, MacBook डिवाइस, आईपैड और Apple Watch Series 3 पर शानदार डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Amazon Apple Fest सेल 21 फरवरी 2019 तक चलेगी। ऐप्पल प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।
Amazon Apple Fest में मिलने वाले ऑफर्स
iPhone XS Max का 64 जीबी वेरिएंट 1,09,900 रुपये के बजाय 104,900 रुपये में बेचा जा रहा है। 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी छूट के साथ बेचे जा रहे हैं।
iPhone XS का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 5,000 रुपये की छूट के बाद 109,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। खबर लिखे जाने तक फोन के अन्य स्टोरेज वेरिएंट पर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा था।
iPhone XR का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 70,900 रुपये में बेचा जा रहा है।
iPhone X भी Amazon Sale का हिस्सा है। अमेज़न सेल में ग्राहक आईफोन एक्स को 74,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
iPhone 8 Plus का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 66,999 रुपये तो वहीं, इसका 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
iPhone 8 का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 57,999 रुपये में मिल रहा है।
iPhone 6s का 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट छूट के बाद 26,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
चुनिंदा मैकबुक नोटबुक पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 2018 MacBook Air पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के बाद इस डिवाइस को 1,05,900 रुपये (एमआरपी 1,14,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है। Apple iPad 9.7 इंच वाई-फाई वेरिएंट को 25,999 रुपये (एमआरपी 28,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। डिस्काउंट के बाद Apple Watch Series 3 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।