इसी के साथ Apple का Awe Dropping इवेंट खत्म हो गया है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ Apple Watch Series 11, Watch SE 3, Watch Ultra 3 स्मार्टवॉच और Apple AirPods Pro 3 ईयरफोन्स को लॉन्च किया गया है।
iPhone 17 Pro में अब तक के किसी भी iPhone में सबसे बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है। क्योंकि Apple आमतौर पर बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि Apple हार्डवेयर पर भी ध्यान दे रहा है।
Apple ने A19 Pro चिप पेश की है, जो iPhone Air में मिलेगी। Apple के अनुसार, A19 Pro ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट है, जो आपके iPhone की बैटरी बचाने में मदद कर सकता है।
iPhone 17 को आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। नया iPhone 17 बिल्कुल नए A19 चिपसेट पर काम करता है। इसमें पतले बेजल्स के साथ बड़ा LTPO डिस्प्ले और नया 24MP फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, इसमें Apple का लेटेस्ट iOS 26 और अपग्रेडेड Apple Intelligence (AI) सिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है। इस साल नया 48MP डुअल फ्यूजन रियर कैमरा शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस साल नए आईफोन में ऑल-डे बैटरी मिलती है।
iPhone 17 Air को आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Apple ने इसे iPhone 17 सीरीज का सबसे स्लिम और हल्का मॉडल बनाया है। नए iPhone 17 Air में लेटेस्ट A19 Pro चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है। इतना ही नहीं, इसमें 120Hz ProMotion OLED डिस्प्ले और बिल्कुल नया 24MP फ्रंट कैमरा भी शामिल है। iPhone 17 Air iOS 26 पर चलता है और Apple Intelligence (AI) को सपोर्ट करता है।
शुरू हुई iPhone 17 की प्रेजेंटेशन
Apple ने Watch Ultra 3 को लॉन्च किया है, जो थिन बॉर्डर के साथ आती है, जिससे स्क्रीन साइज बड़ा हो जाता है। इस बार 5G सेलुलर मिलता है। इसके साथ ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी को भी जोड़ा गया है। कुछ टैप में यूजर्स को इमर्जेंसी SOS भेजने का ऑप्शन मिलेगा। Watch Ultra में 48 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं, बैंड के भी कई कलर ऑप्शन हैं।
लॉन्च हुई Apple Watch Series 11
Apple Watch Series 11 पहले से ज्यादा मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन और ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। इस बार नेटवर्क पर भी काम किया गया है। यह नए WatchOS वर्जन पर चलते हैं। इस बार हार्ट हेल्थ और स्लीप टेक्नोलॉजी में भी बदलाव किए गए हैं। इस साल हाइपरटेंशन को भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स का ब्लड प्रेशर भी बताएगा। इसमें यूजर्स को हाई या लो प्रेशर होने पर यूजर्स को अलर्ट किया जाएगा।
शुरू हुई Apple Watch की अगली पीढ़ी के लॉन्च की प्रेजेंटेशन। इस साल कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं। टिम ने शुरुआत लोगों के टेस्टिमोनियल्स से की है, जहां लोग बता रहे हैं कि उनके ऐप्पल वॉच ने कैसे उनकी फिटनेस में मदद की और उनकी जान भी बचाई।
AI (Apple Intelligence) के चलते नए AirPods Pro 3 में मिलता है लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट। सामने वाले व्यक्ति की आवाज सुनकर आपको आपकी भाषा में बताता है कि क्या बोला गया है। फिटिंग को लेकर भई बहुत बदलाव किए गए हैं। प्रति बड्स को छोटा किया गया है और इस बार पांच साइज के टिप्स जोड़े गए हैं।
केट ने संभाला स्टेज। Airpods Pro 3 के बारे में शुरू हुई प्रेजेंटेशन। इस साल कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में बड़े बदलाव किए हैं। इस बार बेस रिस्पॉन्स को बेहतर किया गया है। नए एयरपॉड्स पहले से बेहतर ANC लेकर आते हैं। नॉयस आइसोलेशन के लिए ईयरटिप्स को भी रिडिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इनमें पुराने मॉडल से चार गुना बेहतर ANC मिलेगी।
Tim Cook ने शुरू किया इवेंट। कुक ने कहा कि इवेंट लंबा होने वाला है क्योंकि कंपनी के पास लंबा पोर्टफोलिया है। शुरुआत Airpods की अगली पीढ़ी के साथ की जा रही है।
Apple Awe Dropping 2025 इवेंट में शुरू हुआ म्यूजिक, कुछ मिनटों में स्टेज पर होंगे Tim Cook और टीम।
हर बार की तरह आज भी iPhone 17 के लॉन्च से पहले Apple स्टोर बंद कर दिया गया है। यह किसी भी बड़े Apple प्रोडक्ट के लॉन्च के दिन के प्रोटोकॉल का हिस्सा है और जब स्टोर बाद में फिर से ऑनलाइन आएगा, तो हमें iPhone 17 सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।
Apple इस साल iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया बिलकुल iPhone 17 Air लेकर आ रही है। मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, यह भी पुष्टि की गई 17 Air की मोटाई लगभग 5.5 मिमी होगी, जिससे यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन बनेगा। मगर इतनी कम मोटाई के चलते बैटरी लाइफ में कटौती होने की संभावना है। इसके अलावा रियर में पिल शेप डिजाइन वाला सिंगल कैमरा ही होगा। 17 Air में A19 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है जो कि आईफोन 17 में भी मिलेगा। जबकि Pro और Pro Max में A19 प्रो चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार, iPhone 17 Air मॉडल सबसे पतला (करीब 5.5mm मोटाई) और हल्का (करीब 145 ग्राम वजनी) फोन होगा, जिसमें एक कैमरा और टाइटेनियम-अल्युमीनियम बॉडी हो सकती है।
Reddit पर वायरल डिसकशन में 8x जूम, 8K रिकॉर्डिंग, वेपर-कूलिंग चेंबर, A19 Pro चिप और बड़ी बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र हो चुका है। इससे पता चलता है कि इस साल iPhone 17 लाइनअप में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
हाल के महीनों में एक के बाद एक कई फोटो और वीडियो शेयर किए गए, जिनमें नए iPhone 17 लाइनअप का डिजाइन देखने को मिला। इनसे पता चला कि इस साल Apple बिल्कुल नए कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ आ रहा है। इसमें पीछे की ओर एक किनारे से दूसरे किनारे तक एक रेक्टेगुलर कैमरा बार होगा, जिसमें लेफ्ट साइड तीन कैमरों का सेटअप होगा। इसके अलावा, कुछ नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे ऑरेंज और नेवी। हालांकि Apple ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। (Photo Credit: X/ @SonnyDickson)