Apple के पहले स्टोर की शुरुआत पर लगी लंबी कतारें, कंपनी के CEO Tim Cook ने किया उद्घाटन

एपल ने मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्टोर खोला है। यह देश के लिए कंपनी की बढ़ती महत्वाकांक्षा का संकेत है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 18 अप्रैल 2023 16:29 IST
ख़ास बातें
  • इससे पहले एपल को देश में रिटेल स्टोर्स खोलने में मुश्किलें हुई थी
  • कंपनी का दूसरा स्टोर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में खोला जाएगा
  • भारत में एपल ने आईफोन की असेंबलिंग बढ़ाई है

देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है

दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली कंपनी Apple के भारत में पहले रिटेल स्टोर की शुरुआत पर मंगलवार को कंपनी के प्रोडक्ट्स के फैन्स की लंबी कतारें दिखी। यह स्टोर मुंबई में खोला गया है। देश के कई हिस्सों से लोग इस स्टोर की शुरुआत के मौके पर कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Tim Cook को भी देखने पहुंचे थे। 

गुजरात के अहमदाबाद से आए Aan Shah ने कहा, "यहां का माहौल बहुत अलग है। यह किसी सामान्य स्टोर से खरीदारी के समान नहीं है। इसकी कोई तुलना नहीं है। यह बहुत रोमांचक है।" इससे पहले शह अमेरिका के न्यूयॉर्क और बोस्टन में भी एपल के स्टोर्स की शुरुआत का हिस्सा बन चुके हैं और कुक से मुलाकात करने का उन्हें मौका भी मिला था। इससे पहले एपल को देश में रिटेल स्टोर्स खोलने में रुकावटों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कंपनी के प्रोडक्ट्स इसके ऑनलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध रहे हैं। 

एपल ने मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्टोर खोला है। यह देश के लिए कंपनी की बढ़ती महत्वाकांक्षा का संकेत है। एपल का दूसरा स्टोर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में खोला जाएगा। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा था, "देश में एपल अपने स्टोर्स खोलकर बिजनेस बढ़ाने की एक बड़ी योजना शुरू कर रही है। भारत की बहुत सुदंर संस्कृति और असाधारण ऊर्जा है।" कुक के अनुसार, "हम अपने कस्टमर्स को सपोर्ट करने, लोकल कम्युनिटीज में इनवेस्टमेंट करने और मानवता के लिए कार्य करने वाले इनोवेशंस के साथ आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित हैं।" पिछले फाइनेंशियल ईयर में देश से मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट बढ़कर 11.12 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। इसमें एपल की हिस्सेदारी लगभग आधी है। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट लगभग 45,000 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने लगभग 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,000 करोड़ रुपये) के मेड इन इंडिया आईफोन्स का एक्सपोर्ट किया है। 

कंपनी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा एपल ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में एपल ने अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लगभग तीन वर्ष पहले शुरू किया था। एपल ने बताया था, "देश में ऐप स्टोर से डिवेलपर्स को भुगतान पिछले लगभग पांच वर्षों में तिगुने से अधिक बढ़ा है।" 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Smartphone, Production, Store, Apple, Market, IPhone, CEO, Demand, products, Mumbai, Tim Cook

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  2. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  3. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  4. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  5. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  6. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  7. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  8. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  9. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  10. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.