दो डेवलेपर प्रिव्यू वर्ज़न के साथ सार्वजनिक तौर पर टेस्ट किए जाने के बाद, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो को अब रिलीज़ कर दिया गया है। अभी अपडेट, पिक्सल और नेक्सस डिवाइस के लिए उपलब्ध है और इन्हें ओवर-द-एयर (ओटीए) के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। फैक्टरी इमेज और ओटीए फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि एंड्रॉयड 8.1 ओरियो को, गूगल द्वारा सॉफ्टवेयर वर्ज़न के फाइनल डेवलेपर प्रिव्यू रिलीज़ करने के एक हफ्ते बाद ही जारी किया गया है। इन अपडेट में दिसंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल हैं। जिसमें एंड्रॉयड और गूगल डिवाइस के लिए 50 से ज़्यादा बग फिक्स हैं।
एंड्रॉयड 8.1 के यूज़र इंटरफेस के लुक में बदवाव हुआ है जो पिक्सल 2 से प्रेरित है। और अब यह गूगल के दूसरे डिवाइस में भी मिलेगा। इनमें पिक्सल लॉन्चर जैसे फ़ीचर शामिल है जिनमें अब एक नया बॉटम सर्च बार है। इन अपडेट के साथ ही, दूसरे पिक्सल और नेक्सस डिवाइस के आधार पर नया अडेप्टिव लाइट/डार्क थीम भी मिलेंगी। हालांकि, अडेप्टिव फ़ीचर में लॉक्सक्रीन और होम स्क्रीन पर वॉलपेपर पर आधारित एक टिंट भी है।
सॉफ्टवेयर अपडेट में एक नया ट्रांसपेरेंट क्विक सेटिंग मेन्यू आया है जो पहले पिक्सल 2 डिवाइस में दिया गया था। पिक्सल 2 के स्क्रीन पर ब्लू टिंट की समस्या को भी नए तरीके से हल किया गया है और अब नेविगेशन बार को हल्का किया गया है जिससे सेटिंग समेत दूसररे ऐप इस्तेमाल ना होने के दौरान हल्के दिखते हैं।
इसके अलावा डेवलेपर को एंड्रॉयड 8.1 के साथ पिक्सल 2 में बहु-प्रतीक्षित पिक्सल विज़ुअल कोर के लिए थर्ड-पार्टी एक्सेस भी मिलता है। इसके साथ ही एक नया न्यूरल नेटवर्क एपीआई भी है जिससे डिवाइस के मशीन लर्निंग में सुधार हुआ है। और इससे गूगल के हार्डवेयर में स्पष्ट तौर पर बेहतर एआई इंटीग्रेशन होगा। ऑटोफिल एनहेंसमेंट और एक शेयर्डमेमोरी एपीआई भी नए हैं। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो में एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के लिए सपोर्ट भी आ गया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित हुए Google for India इवेंट में Android Oreo लॉन्च किया।
सभी फैक्टरी इमेज और फुल ओटीए लिंक, गूगल के डेवलेपर पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। ओटीए अपडेट धीरे-धीरे पिक्सल और नेक्सस डिवाइस पर जारी किए जाएंगे लेकिन अगर आप इन्हें अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो फैक्टरी इमेज या फिर ओटीएस अपडेट साइडलोड कर सकते हैं। इन अपडेट को अभी पिक्सल 2 एक्सएल, पिक्सल 2, पिक्सल एक्सएल, पिक्सल सी, नेक्सस 6पी और नेक्सस 5एक्स के लिए जारी किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।