वनप्लस 3 और 3टी स्मार्टफोन को क्लोज्ड बीटा कार्यक्रम के तहत एंड्रायड 8.0 ओरिओ ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट जारी करने के बाद कंपनी ने सोमवार को इन दोनों वेरिएंट के लिए 'एंड्रायड ओ' का ओपन बीटा बिल्ड जारी किया है। इसके बाद जल्द ही ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट जारी किए जाएंगे कंपनी ने सबसे पहले अपने
OnePlus 3 और
OnePlus 3T डिवाइस के लिए एंड्रॉयड ओ अपडेट जारी किया है। वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी यूज़र को क्रमशः
OxygenOS Open Beta 25 and
Open Beta 16 मिलेंगे।
उम्मीद के मुताबिक, एंड्रायड ओ अपडेट आने से फोन में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिनमें अपडेटेड सिक्योरिटी पैच, क्विक सेटिंग डिजाइन के अलावा अन्य प्रमुख अपडेट शामिल हैं। अब स्मार्टफोन में यूट्यूब व मैप्स जैसे ऐप पिक्चर-इन-पिक्चर, नया ऑटो-फिल फ़ीचर, नया स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन जैसे फ़ीचर से लैस होंगे। वनप्लस ने यह भी जानकारी दी कि नए अपडेट के साथ ही लॉन्चर में कुछ बदलाव होंगे जिससे नोटिफिकेशन डॉट दिखेंगे और यूज़र सीधे वनप्लस डिवाइस से तस्वीरें खींचकर अपलोड कर पाएंगे।
वनप्लस ने बताया, "हम इस बात का खुलासा करना चाहते हैं कि यह वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी के यूजर्स के लिए हाल में जारी ओटीए के अलावा दूसरा अपडेट है। इस अपडेट के माध्यम से हम वनप्लस 3 और 3टी में वनप्लस 5 के कई फीचर दे रहे हैं और हम समय-समय पर सॉफ्टवेयर सुधार की पेशकश जारी रखेंगे।" क्लोज्ड बीटा कार्यक्रम के विपरीत कंपनी के ओपन बीटा चैनल के माध्यम से जारी अपडेट में जो अपग्रेड किए जाते हैं, वे यूजर को उपलब्ध होते हैं और उनके अनुभव और प्रतिक्रिया के आधार पर सुधार किए जाते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।