OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट पाने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। जो भी यूज़र्स एंड्रॉयड 11 को अपने वनप्लस 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं, OnePlus ने उनके लिए डाउनलोड लिंक साझा किए हैं, जिसके जरिए वह इसे मैनुअली इंस्टॉल कर सकते हैं। बता दें, हाल ही में Google ने अपने पिक्सल डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 11 बीटा को ज़ारी किया था, इसके बाद ही वनप्लस ने भी अपने डिवाइस के लिए इसे ज़ारी कर दिया है। Oppo और Xiaomi ने भी ऐलान किया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 बीटा 1 को उनके स्मार्टफोन में भी आने वाले दिनों में ज़ारी किया जाएगा। बता दें कि बीटा अपडेट कई बग्स के साथ आता है, इसलिए अपने दैनिक इस्तेमाल के स्मार्टफोन में इस वर्ज़न को डाउनलोड करने से पहले सावधानी जरूर बरतें।
OnePlus ने
फोरम के जरिए ऐलान किया है कि
OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन यूज़र्स Developer Preview Program के हिस्से के तौर पर लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 बीटा को डाउनलोड कर सकते हैं। यह अपडेट उन ऐप डेवलपर्स और एडवांस यूज़र्स के लिए है, जो एंड्रॉयड 11 को टेस्ट करना चाहते हैं। यह उन यूज़र्स के लिए नहीं है, जो अपने वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो का आम इस्तेमाल करते हैं। इस अपडेट को पाने के लिए यूज़र्स को अपने फोन को फ्लैश कर सभी मौजूदा डिवाइस डेटा को डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी। जो लोग डेवलपर प्रिव्यू इंस्टॉल करने के मैथड से वाकिफ नहीं है, वह लोग इस अपडेट को पाने का जोखिम न ही उठाएं, तो बेहतर है।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 बीटा 1 को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले अपने वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन में से सभी जरूरी डेटा कै बैकअप लेना न भूलें। वनप्लस ने एंड्रॉयड 11 अपडेट के साथ आने वाली कुछ समस्याओं को लिस्ट किया है, जिसमें फेस अनलॉक की अनुपलब्धता और गूगल असिस्टेंट के साथ की समस्या शामिल है। वीडियो कॉलिंग फीचर भी एंड्रॉयड 11 बीटा 1 के साथ काम करता नहीं दिखा और कुछ यूआई स्क्रीन भी कम प्रभावी दिखीं।
How to Install Android 11 beta 1 on OnePlus 8 or OnePlus 8 Pro
वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो दोनों के लिए ही एंड्रॉयड 11 बीटा 1 को आप कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, अपडेट करने से पहले ध्यान रखें कि आपके फोन की बैटरी 30 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो और आपके फोन की स्टोरेज कम से कम 3 जीबी उपलब्ध हो।
1. कंपनी की वेबसाइट लिंक पर जाकर अपग्रेड zip package को डाउनलोड करें।
2. अब इस अपग्रेड पैकेज को अपने फोन की स्टोरेज में कॉपी करें।
3. अब सेटिंग्स में जाएं फिर सिस्टम और फिर सिस्टम अपडेट में जाएं। अब ऊपरी दायीं ओर स्थित आइकन पर क्लिक करें और फिर Local upgrade पर टैप करें। अब आपको Corresponding installation package पर क्लिक करना है। यहां Upgrade पर टैप करें और फिर 100 प्रतिशत सिस्टम अपडेट करें।
4. अपग्रेड पूरा होने के बाद Restart पर क्लिक करें।
5. अब आपका फोन सफलतापूर्वक अपडेट हो चुका है।