Xiaomi के Mi A3 फोन में एंड्रॉयड 10 अपडेट आने में काफी देरी हुई थी, जिसकी वजह से कई यूज़र्स निराश हुए थे। जब आखिरकार अपडेट रोलआउट हुआ तो उसे तुरंत ही रोकना पड़ा। यह अपडेट कुछ ऐसी कमियां के साथ आया जिससे फोन की परफॉर्मेंस प्रभावित हो गई। सॉफ्टवेयर अपडेट उस वक्त रोक लगानी पड़ी जब शाओमी मी ए3 यूज़र्स ने अपडेट मिलने के बाद होने वाली दिक्कतों को लेकर शिकायत की। यूज़र्स के अनुसार, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर रहा था। फॉन्ट साइज में भी समस्याएं आ रही थीं। और भी कई बग्स थे। लेकिन अब लगता है कि Xiaomi ने एक बार फिर मी ए3 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया है। लेकिन इसे भी तुरंत बाद रोक दिया गया।
यूज़र्स के अनुसार,
Xiaomi ने इस हफ्ते ही Mi A3 फोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट दोबारा ज़ारी कर दिया था। कई यूज़र्स ने
ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उनके फोन को यह अपडेट मिला है। लेकिन अब लगता है कि शाओमी ने बिना वजह बताए एक बार फिर से इस अपडेट पर रोक लगा दी है। यह नया अपडेट जो मी ए3 यूज़र्स के लिए बहुत कम वक्त के लिए उपलब्ध था, इसका साइज 1.3 जीबी था। यह एंड्रॉयड 10 के साथ डार्क मोड़, गेस्चर नेविगेशन और प्राइवेसी कंट्रोल्स जैसे फीचर्स लेकर आया था।
जो यूज़र्स पुराना बग्स वाला सॉफ्टवेयर अपडेट कर चुके थे, उनके लिए शाओमी ने 30 एमबी का बग फिक्स सॉफ्टवेयर अपडेट ज़ारी किया था। नए अपडेट्स मार्च 2020 के सिक्योरिटी पैच के साथ आए थे।
शाओमी ने दूसरी बार अपडेट पर रोक लगाई है, जिसकी जानकारी मी ए3 यूज़र्स ने ट्विटर के माध्यम से दी है। कुछ यूज़र्स ने तो मी सपोर्ट टीम के साथ अपनी
चैट भी साझा की, जो अपडेट पर रोक लगने की पुष्टि करती है। हमने इस संबंध में शाओमी को संपर्क किया है।
शाओमी मी ए3 गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यानी इस हैंडसेट को नियमित तौर पर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी है। लेकिन मी ए3 को लेकर ऐसा नहीं कहा जा सकता। पहले सॉफ्टवेयर अपडेट में देरी हुई, फिर जब यह ज़ारी हुआ तो समस्याएं सामने आने लगीं। अब जब दूसरी बार अपडेट ज़ारी किया गया तो अज्ञात कारणों की वजह से इसे दोबारा रोक दिया गया है। उम्मीद है कि Xiaomi तीसरी बार में हर Xiaomi Mi A3 यूज़र को स्टेबल अपडेट देने में सफल होगी।