अपनी 10वीं सालगिरह पर फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट और ऐप पर 18 मई तक बिग 10 सेल का आयोजन कर रही है। इस सेल में छूट और ऑफर मिल रहे हैं। इसके अलावा, सबसे कम कीमत पर आईफोन 7 भीप बेचने का वादा किया गया है। इन कीमतों को चुनौती देने के लिए अमेज़न इंडिया ने अब आईफोन 7 32 जीबी वेरिएंट पर एक बड़ी छूट देने के ऐलान किया है। इस कीमत का खुलासा सेल के समय दोपहर 2 बजे किया जाएगा।
उम्मीद है कि अमेज़न फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये में बेचे जा रहे 32 जीबी वेरिएंट को चुनौती देने के लिए आकर्षक कीमतों का ऐलान करेगी। अभी तक आईफोन 7 की यह सबसे कम कीमत है। लेकिन स्टॉक बेहद लिमिटेड हैं और ये बेहद तेजी से आउट ऑफ स्टॉक हो गए। अब, अमेज़न इंडिया दोपहर 2 बजे होने वाली सेल में आईफोन 7 के दाम और कम करने के लिए तैयार है।
आईफोन 7 32 जीबी की बाज़ार में कीमत 60,000 रुपये है और इसे दोनों साइट पर बड़ी छूट के साथ बेचा जा रहा है। अभी, अमेज़न इंडिया पर परर आईफोन 7 32 जीबी को दोपहर 2 बजे 3_,499 रुपये में बेचने के संकेत दिए गए हैं। इसके अलावा यह डिस्काउंट सिर्फ
अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर होगा। आप अमेज़न प्राइम ट्रायल ऑफर के लिए साइन अप कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये में मिलने वाला 32 जीबी वेरिएंट पहले ही सोल्ड आउट हो चुका है। और अब यह आईफोन 7, 43,990 रुपये में 32 जीबी वेरिएंट में
उपलब्ध है। देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स साइट में आईफोन की सबसे कम कीमत को लेकर होड़ मच हुई है।अमेज़न इंडिया ने हाल ही में ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया था और इसके बाद ही फ्लिपकार्ट पर बिग 10 सेल शुरू हुई। सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और दूसरी एक्सेसरी पर ऑफर मिल रहे हैँ। सेल के दूसरे दिन फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल, वीवो और ओप्पो के फोन को छूट के साथ लिस्ट किया गया है।