Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में अगर कोई Xiaomi 14 CIVI खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Xiaomi
Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में अगर कोई Xiaomi स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम Xiaomi 14 CIVI पर मिलने वाली डील की बात कर रहे हैं। अमेजन पर Xiaomi 14 CIVI पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल रहा है। आइए Xiaomi 14 CIVI पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 14 CIVI का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट पर 29,099 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 28,099 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 27,350 रुपये की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह स्मार्टफोन बीते साल जून में 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिससे 14,900 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में 4nm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। Xiaomi 14 CIVI एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। Xiaomi के इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई वाला फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो 14 Civi के रियर में f/1.63 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 157.2 मिमी, चौड़ाई 72.77 मिमी, मोटाई 7.4 मिमी और वजन 177 ग्राम है।
Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Xiaomi 14 CIVI में 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Xiaomi 14 CIVI में 4nm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
Xiaomi 14 CIVI का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट पर 29,099 रुपये में लिस्टेड है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी