Alcatel भारत में अपनी V3 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक केवल V3 Ultra मॉडल का नाम कंफर्म किया है, लेकिन अब, एक रिपोर्ट ने इशारा दिया है कि सीरीज में V3 Pro और V3 Classic नाम के दो अन्य मॉडल भी शामिल होंगे। इनमें से V3 Ultra को फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें स्टायलस सपोर्ट, NXTPAPER डिस्प्ले और एक्टिविटी-बेस्ड डिस्प्ले मोड्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट ने इसकी भारत में कीमत की जानकारी भी दी है
Gizmochina ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से अपनी एक
रिपोर्ट में दावा किया है कि अपकमिंग Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन की भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। रिपोर्ट बताती है कि V3 सीरीज के तीनों फोन्स एक ही इवेंट में डेब्यू कर सकते हैं। इन फोन्स की बिक्री Flipkart पर होगी, जहां Flipkart Minutes के जरिए फास्ट डिलीवरी का ऑप्शन भी मिल सकता है। सीरीज में Ultra मॉडल के साथ V3 Pro और V3 Classic भी होंगे।
V3 Ultra को लेकर जो लीक सामने आए हैं, उनके
मुताबिक यह फोन 6.8 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें TCL की NXTPAPER टेक्नोलॉजी होगी। यह डिस्प्ले आंखों को रीडिंग, वीडियो देखने और स्क्रॉलिंग के दौरान कम थकान देने के लिए तैयार किया गया है। फोन में स्टायलस सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर ड्रॉइंग या नोट्स आसानी से कर पाएंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो V3 Ultra में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ फोन में 5,010mAh बैटरी दी जा सकती है, जो मिड-रेंज फोन्स के हिसाब से काफी दमदार है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा।
Alcatel ने इन फोन्स का प्रोडक्शन Padget Electronics के साथ मिलकर किया है, जो Dixon Technologies की एक सब्सिडियरी कंपनी है। भारत में इन फोन्स की असेंबली लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में की जा रही है, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट को कम रखने की कोशिश की गई है।
कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स में 27 मई को सुबह 11 बजे इसका इवेंट होने की बात कही जा रही है।