Alcatel 5V लॉन्च, 5000 एमएएच बैटरी और 19:9 डिस्प्ले से है लैस

Alcatel 5V को चुनिंदा मार्केट में पेश कर दिया गया है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले, फेस अनलॉक, एआई से लैस डुअल कैमरा सेटअप और गूगल लेंस इंटीग्रेशन के साथ आता है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Alcatel 5V लॉन्च, 5000 एमएएच बैटरी और 19:9 डिस्प्ले से है लैस
ख़ास बातें
  • एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलने वाला Alcatel 5V सिंगल सिम हैंडसेट है
  • अल्काटेल 5वी की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,600 रुपये) है
  • फ्रंट पैनल पर एफ/2.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है
विज्ञापन
Alcatel 5V को चुनिंदा मार्केट में पेश कर दिया गया है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले, फेस अनलॉक, एआई से लैस डुअल कैमरा सेटअप और गूगल लेंस इंटीग्रेशन के साथ आता है। याद रहे कि टीसीएल के अल्काटेल ब्रांड ने अल्काटेल 1 एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया था। इस फोन के अहम फीचर की बात करें तो यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट, 1 जीबी रैम और 2000 एमएएच बैटरी से लैस है। अब कंपनी ने नया फोन अल्काटेल 5वी लॉन्च किया है।
 

Alcatel 5V कीमत

अल्काटेल 5वी की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,600 रुपये) है। इसे महीने के आखिर तक उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इस फोन को लॉन्च करने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 

Alcatel 5V डिज़ाइन

यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले नॉच भी है। डिस्प्ले ने निचले हिस्से पर अभी भी काफी बेज़ल मौज़ूद है और यहां पर कोई हार्डवेयर बटन भी नहीं है। पिछले हिस्से पर कैमरे वर्टिकल पोज़ीशन में हैं। इसके नीचे फ्लैश को जगह मिली है। फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर के मध्य में है। कंपनी ने अल्काटेल 5वी को ब्लैक और ब्लू रंग में लिस्ट किया है।
 

Alcatel 5V स्पेसिफिकेशन

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलने वाला Alcatel 5V सिंगल सिम हैंडसेट है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1500 पिक्सल) 19:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले है। यह 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इस पर 2.5डी असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। ये डुअल-टोन फ्लैश और फिक्स्ड फोकस के साथ आते हैं। एआई सीन डिटेक्शन, बर्स्ट शॉट, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन, रियल टाइम बोकेह, एचडीआर, लाइट ट्रेस, नाइट मोड, पनोरमा, पीडीएएफ, रियल-टाइम फिल्टर्स, रीफोकस, सेल्फी एलबम, स्लो मोशन, सोशल मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग में स्नैप शॉट, टाइम लैप्स और वीडियो स्टोरी जैसे फीचर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा ईआईएस, बर्स्टम शॉट और फेस ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर के साथ आता है।

Alcatel 5V की बैटरी 5000 एमएएच की है। इसके बारे में 18 घंटे तक के टॉक टाइम और 620 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा है। बताया गया है कि फोन की बैटरी 2 घंटे 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और एफएम रेडियो शामिल हैं। Alcatel 5V का डाइमेंशन 153.7x74.55x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.20 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन720x1500 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Alcatel

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Watch Move भारत में 21 अप्रैल को होगी लॉन्च, 14 दिन बैटरी, AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स!
  2. 50,55,65,75 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense A7Q QLED TV पेश, जानें फीचर्स
  3. Samsung Galaxy S25 Edge मई के अंत में होगा लॉन्च! लेकिन भारत में नहीं ...
  4. भारत से 2 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट, iPhone की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत
  5. Vivo के X200s में हो सकती है 6,200mAh की बैटरी, 21 अप्रैल को लॉन्च
  6. WhatsApp में आएगा नया चैट प्राइवेसी फीचर, अब चैट्स न सेव होंगी, न एक्सपोर्ट!
  7. Dreame ने भारत में लॉन्च किया Mova K10 Pro Wet & Dry Vacuum, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Asus Zenbook S16, Vivobook 16 लैपटॉप AMD प्रोसेसर के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. 5 हवाई जहाजों में भरकर अमेरिका भेजे गए iPhones!
  10. JBL ने भारत में लॉन्च किए 48 घंटे तक बैटरी बैकअप और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट देने वाले 3 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »