Airtel Digital TV ने अपनी नेटवर्क कैपेसिटी फीस (NCF) अपडेट की है। यह फैसला पिछले महीने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की संशोधित दिशानिर्देश के तहत लिया गया है। नए बदलाव के अनुसार, डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ऑपरेटर एयरटेल अपने ग्राहकों से 200 एसडी चैनल्स के लिए 130 रुपये का एनसीएफ लेगी। पहले एयरटेल 130 रुपये में केवल 100 एसडी चैनल्स मुहैया कराती थी। एयरटेल डिजिटल टीवी की तरह टाटा स्काई ने भी हाल ही में नए एनसीएफ को लागू किया था। ट्राई का नेशनल ट्रैरिफ ऑर्डर 2.0 रविवार को 1 मार्च से लागू हो गया है।
Airtel Digital TV की अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट हुई जानकारी के अनुसार, अब उसके NCF का चार्ज 153.4 रुपये (23.4 रुपये जीएसटी के साथ) होगा, जिसमें 200 एसडी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर ग्राहक चैनल्स की संख्या 200 से अधिक बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें ऑपरेटर को एनसीएफ के लिए 160 रुपये (बिना टैक्स के) या 180.80 रुपये (28.80 रुपये जीएसटी के साथ) भुगतान करने होंगे।
अगर सब्सक्राइबर एक से ज्यादा टीवी कनेक्शन्स का इस्तेमाल कर रहा है, तो एयरटेल डिजिटल टीवी 200 एसडी चैनल्स वाले पैक के लिए दूसरे टीवी हेतु 52 रुपये (बिना टैक्स के) एनसीएफ वसूलेगी। यह चार्ज एक अकाउंट के अंदर उन सभी टीवी कनेक्शन्स पर लगेगा, जो एक ही घर में लगे हैं।
ऑपरेटर पहले 130 रुपये के एनसीएफ में 100 एसडी चैनल्स मुहैया कराते थे। वहीं, 20 अतिरिक्त चैनल्स के लिए अतिरिक्त 20 रुपये वसूले जाते थे। अलग टीवी कनेक्शन के लिए 100 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) एनसीएफ लिया जाता था।
दूसरी तरफ, NCF के लिए 2 एसडी चैनल्स को 1 एचडी चैनल के बराबर में गिना जाता है। इस हिसाब से आपको एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन के 130 रुपये (बिना टैक्स) में 100 एचडी चैनल ही मिलेंगे।
एयरटेल डिजिटल टीवी ने गैजेट्स 360 को बताया है कि 200 एसडी चैनल या 100 एचडी चैनल के कोटे में दूरदर्शन चैनल्स का बंडल शामिल नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।