Ai+ Smartphone ने अपने पहले फ्लिप फोन NovaFlip का ऐलान किया है, जिसे Q1 2026 में 40,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
Photo Credit: AI+
Ai+ Smartphone ने मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन NovaFlip का ऐलान किया है। यह कंपनी का पहला फ्लिप स्मार्टफोन होगा, जिसे भारत में 2026 की पहली तिमाही यानी Q1 2026 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, NovaFlip की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम रखी जाएगी। Madhav Sheth की अगुवाई वाली कंपनी का यह कदम फ्लिप फोन सेगमेंट में किफायती ऑप्शन पेश करने की दिशा में देखा जा रहा है।
NovaFlip को Ai+ Smartphone की Nova सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि Nova सीरीज का फोकस इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लाने पर रहेगा। इस सीरीज में आने वाले समय में Nova Pro और Nova Ultra जैसे नए मॉडल्स भी पेश किए जाएंगे। हालांकि, फिलहाल Nova सीरीज के तहत कंपनी ने सिर्फ एक ही स्मार्टफोन Nova 5G लॉन्च किया है, जिसे जुलाई 2025 में बाजार में उतारा गया था।
कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि Nova सीरीज के तहत भविष्य में एक Fold वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई कन्फर्म टाइमलाइन या डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं। NovaFlip को फिलहाल इस सीरीज का पहला फ्लिप फॉर्म फैक्टर वाला स्मार्टफोन माना जा रहा है।
AI+ ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि NovaFlip NxtQuantum OS पर काम करेगा। कंपनी के मुताबिक, यह ऑपरेटिंग सिस्टम खास तौर पर फ्लिप डिजाइन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो फोन के फोल्ड और अनफोल्ड दोनों स्टेट्स में खुद को इंटेलिजेंट तरीके से एडजस्ट करेगा। जब फोन बंद होगा, तब यह क्विक चेक्स और at-a-glance जानकारी के लिए ऑप्टिमाइज्ड रहेगा। Ai+ Smartphone ने यह भी साफ किया है कि NovaFlip में किसी तरह का प्रीलोडेड ब्लोटवेयर नहीं दिया जाएगा।
NovaFlip को लेकर Ai+ Smartphone के CEO और NxtQuantum Shift Technologies के फाउंडर माधव शेठ ने कहा,
"फ्लिप स्मार्टफोन्स उन चीजों को वापस लाते हैं, जिन्हें लोग सच में मिस करते हैं, जैसे कॉम्पैक्टनेस, फिजिकल इंटरैक्शन और डिवाइस पर कंट्रोल का एहसास। इसमें नॉस्टैल्जिया भी है, लेकिन इसके पीछे एक मॉडर्न जरूरत भी है। लोग ऐसे डिवाइस चाहते हैं, जिन्हें कैरी करना आसान हो, जिनके साथ रहना आसान हो और जो हर वक्त उनका ध्यान न खींचें।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
AI+ NovaFlip: फोल्ड होने वाला फोन Rs 40 हजार के अंदर, जानें भारत में कब होगा लॉन्च