एसर ने बार्सिलोना में चल रहे ट्रेड शो
एमडब्ल्यूसी 2016 में सोमवार को अपना नया फ्लैगशिप लिक्विड जेड 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। ताइवान की कंपनी एसर ने अपनी नई लिक्विड जेस्ट सीरीज के लिक्विड जेस्ट, लिक्विड जेस्ट 4जी का भी खुलासा किया।
कंपनी ने
लिक्विड जेड 2 स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, कंपनी ने पुष्टि की कि
एसर लिक्विड जेस्ट यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में अप्रैल से लगभग 8250 रुपये (109 यूरो) की कीमत पर मिलने लगेगा। वहीं एसर
लिक्विड जेस्ट 4जी लगभग 11,250 (149 यूरो) की कीमत पर मई से मिलना शुरू होगा।
एसर लिक्विड जेड 2 में (1080x1920 पिक्सल) 176 डिग्री वाइड व्यूइंग लेंस के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास के साथ यह ज़ीरो एयर गैप तकनीक से लैस है। इस तकनीक को लेकर कंपनी का दावा है कि सूरज की रोशनी में इससे फोन की रीडेबिलिटी (रोशनी) में सुधार होगा।
इस हैंडसेट में एड्रेनो 418 जीपीयू के साथ हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन की सबसे खास बात इसका 1 टीबी की हाइब्रिड स्टोरेज को सपोर्ट करना है, इसमें लोकल स्टोरेज के साथ क्लाउड स्टोरेज शामिल है। लिक्विड जेड 2 में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.2 अपर्चर से लैस 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
फ्रंट कैमरा 84 डिग्री वाइड एंगल को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमें 'पॉस एंड शूट' सेल्फी मोड भी है, जिससे यह तीन सेकेंड के काउंटडाउन के साथ खुद-ब-खुद फेस डिटेक्ट कर लेता है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई कैट.6, 3जी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस/ए-जीपीएस, बी-ब्लूटूथ और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।
लिक्विड जेड 2 में किसी भी हेडफोनके साथ बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए डीटीएस हेडफोन एक्स टेकनोलॉजी दी गई है।
एसर की जेड सीरीज के नए स्मार्टफोन में टाइप सी यूएसबी सपोर्ट है।
वहीं एसर लिक्विड जेस्ट में (720x1280 पिक्सल) में पांच इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और डीटीएस साउंड स्टूडियो के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा जबकि पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
एसर लिक्विड जेस्ट 4जी और 3जी वेरिएंट में कुछ फर्क हैं। 4जी मॉडल में 1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोससर और डीटीएस एचडी प्रीमियम साउंड टेक्नोलॉजी है जबकि लिक्विड जेस्ट स्मार्टफोन में एसर गेमजोन में प्री-इंस्टॉल है।