Samsung Galaxy A71 के बारे में बीते कुछ हफ्तों में कई बार जानकारियां सामने आई हैं। इसके रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) और अहम स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब सैमसंग गैलेक्सी ए71 की तस्वीर इंटरनेट पर लीक हई है। इसमें डिस्प्ले के केंद्र में ऊपर की तरफ होल-पंच है। इस डिज़ाइन की झलक हमें Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy Note 10 सीरीज में मिल चुकी है। इसके अतिरिक्त किफायती Samsung Galaxy A11 हैंडसेट को गीकबेंच की साइट पर लिस्ट किया गया है। नाम से ही साफ है कि यह इस साल लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए10 का अपग्रेड होगा।
Samsung Galaxy A71 के रेंडर को इवान ब्लास (@evleaks) द्वारा
साझा किया गया है। गैलेक्सी ए71 के बेज़ल बेहद ही पतले हैं। तस्वीर में गैलेक्सी ए71 में होल-पंच डिज़ाइन है। इसे डिस्प्ले के मध्य में जगह मिली है।
दावा किया गया है कि फोन में पिछले हिस्से पर चार कैमरे होंगे। लेंस को L के आकार में अरेंज किया जाएगा। एक
अलग रिपोर्ट के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और डेप्थ सेंसिंग के लिए 3D ToF कैमरा होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए जाने की खबर है। इस फोन के 5जी वेरिएंट को Samsung Galaxy A71 5G के नाम से बुलाया जाएगा। यह एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर से लैस होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए11 को अगले साल लॉन्च किए जाने की चर्चा है। इसे गीकबेंच पर
लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग साइट पर फोन को SM-A115G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए11 एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम होंगे। एक पुरानी रिपोर्ट में SM-A115 मॉडल नंबर वाले हैंडसेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की जानकारी मिली थी। अफसोस कि Samsung Galaxy A11 के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।