स्मार्टफोन हमारी ज़रूरत बन चुके हैं। सस्ते एंड्रॉयड फोन से लेकर महंगे आईफोन तक, हर किसी के पास कोई ना कोई गैजेट तो होता ही है। बड़ी बात यह है कि ये हैंडसेट हमारे लिए सिर्फ फोन कॉल या मैसेज करने के औजार नहीं रहे। आज की तारीख में यह हमारे लिए वर्चुअल वॉलेट हैं। संभव है कि आने वाले दिनों में यह हमारे क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जगह ले लें। लेकिन इन संवेदनशील जानकारियों को कैसे सुरक्षित रखा जाए?
अब तक हम पासवर्ड, पिन कोड, पैटर्न और नॉक कोड पर निर्भर रहे हैं। लेकिन ये उपाय पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। इनका काट मौजूद है। यहीं पर फिंगरप्रिंट सेंसर की भूमिका अहम हो जाती है।
ऐप्पल ने इस फ़ीचर को सबसे पहले यूज़र के लिए पेश किया। इसे टच आईडी का नाम दिया गया। इसके बाद यह फ़ीचर महंगे एंड्रॉयड हैंडसेट का हिस्सा बन गया। लेकिन जैसे-जैसे यह टेक्नोलॉजी थोड़ी पुरानी हुई। कंपनियों ने इस फ़ीचर को सस्ते मोबाइल का भी हिस्सा बनाने की कोशिश की है। आज की तारीख में 15,000 रुपये से कम के रेंज में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैंडसेट मौजूद हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
लेनेवो वाइब के4 नोटलेनेवो ने अपने लोकप्रिय हैंडसेट के3 नोट का अपग्रेडेड वर्ज़न
वाइब के4 नोट भारत में लॉन्च कर दिया है।
लेनेवो वाइब के4 नोट की कीमत 11,999 रुपये है। लेनेवो वाइब के4 नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर बैकपैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है। इसकी मदद से आप हैंडसेट को अनलॉक कर सकते हैं और फोन से खरीदारी भी कर पाएंगे। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है।
कूलपैड नोट 3चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट में कुछ अलग करने की कोशिश के तहत फिंगरप्रिंट स्कैनर को अपने
कूलपैड नोट 3 का हिस्सा बनाया। यह 360 डिग्री के फिंगर रोटेशन को सपोर्ट करता है और यह तेजी से पहचान भी कर पाएगा। इस
स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। कूलपैड नोट 3 में 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 3 जीबी का रैम मौजूद है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
आईबेरी ऑक्सस प्राइम पी8000चीन की कंपनी एलीफोन ने भारत में आईबेरी के साथ पार्टनरशिप में अपने
ऑक्सस प्राइम पी8000 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त महीने में
14,990 रुपये में लॉन्च किया था। यह भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मौजूद है एआरएम माली-टी720 जीपीयू और 3जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
कूलपैड नोट 3 लाइटकूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन कूलपैड नोट 3 का बेसिक वर्ज़न है जिसे 2015 में भारत में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ मौजूद होगा 3 जीबी का रैम। यह स्मार्टफोन की अहम खासियतों में से है। एक और खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर है जो बैकपैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। मज़ेदार बात यह है कि इस
स्मार्टफोन मात्र 6,999 रुपये में उपलब्ध है। कूलपैड नोट 3 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
पैनासोनिक एलुगा मार्कपैनासोनिक ने 2015 के दिसंबर महीने में भारत में नया स्मार्टफोन एलुगा मार्क लॉन्च किया था।
11,990 रुपये में मिलने वाले इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होना है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन एक बार में यूज़र को 8 अलग फिंगरप्रिंट कंफ्यूगर करने देता है।
पैनासोनिक एलुगा मार्क में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है।
वैसे मार्केट में 15,000 रुपये के रेंज में कुछ और फोन भी उपलब्ध हैं जो इस फ़ीचर से लैस हैं। हालांकि, वे बहुत पहले लॉन्च किए गए थे। इस कारण से उनके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आज की तारीख में उतने कारगर ना हों। हम बात कर रहे हैं
ज़ोलो क्यू2100,
स्वाइप सेंस और
जियोनी ईलाइफ ई7 की। ये स्मार्टफोन आपको कम नामी ई-कॉमर्स साइट पर मिल जाएंगे।