• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 4GB रैम, डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy A14 5G स्‍मार्टफोन!

4GB रैम, डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy A14 5G स्‍मार्टफोन!

भारत में तमाम चीनी कंपनियां इस प्रोसेसर का इस्‍तेमाल अपनी मिड रेंज 5जी डिवाइसेज में कर रही हैं।

4GB रैम, डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy A14 5G स्‍मार्टफोन!

Photo Credit: सांकेतिक तस्‍वीर

बताया जाता है कि गीकबेंच 5 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को 522 पॉइंट मिले।

ख़ास बातें
  • अगले साल लॉन्‍च हो सकता है यह स्‍मार्टफोन
  • फ‍िर से गीकबेंच लिस्टिंग में स्‍पॉट हुआ है
  • फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जाएगा
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) का नया स्‍मार्टफोन जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है। कंपनी A सीरीज में इस फोन को लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्‍सी ए14 5जी (Galaxy A14 5G) बताया जाता है। पिछले हफ्ते एक गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्‍मार्टफोन में मिड-रेंज एक्सि‍नॉस प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Exynos 1330 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्‍मार्टफोन एक बार फ‍िर से गीकबेंच लिस्टिंग में स्‍पॉट हुआ है और पता चला है कि फोन में एक्सिनॉस नहीं, बल्कि मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर होगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy A14 5G को गीकबेंच पर SM-A146P के रूप में पहचाना गया था। बताया जाता है कि यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड होगा। आसान शब्‍दों में समझना हो, तो सैमसंग के अपकमिंग स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला यह प्रोसेसर मिड रेंज डिवाइसेज में काफी पॉपुलर है। भारत में तमाम चीनी कंपनियां इस प्रोसेसर का इस्‍तेमाल अपनी मिड रेंज 5जी डिवाइसेज में कर रही हैं। 

बताया जाता है कि गीकबेंच 5 बेंचमार्क टेस्ट (Geekbench 5 benchmark) के सिंगल-कोर राउंड में Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को 522 पॉइंट मिले। मल्टी-कोर राउंड में इस फोन को 1710 पॉइंट मिले। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में 4GB रैम होगी। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि कंपनी इस फोन को कई मेमरी और स्‍टोरेज वैरिएंट में लाएगी। 

लिस्टिंग बताती है कि यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा, जिस पर सैमसंग के अपने यूजर इंटरफेस की लेयर होगी। अगर यह फोन एक्सिनॉस प्रोसेसर के साथ आता, तो शायद कुछ मार्केट्स के लिए किफायती नहीं होता। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर इस स्‍मार्टफोन को बजट में पेश करने के लायक बनाएगा। इस प्रोसेसर के साथ सैमसंग का बाकी कंपनियों से मुकाबला करना भी आसान हो जाएगा। 

फोन लॉन्‍च कब होगा, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। माना जाना चाहिए कि यह डिवाइस अगले साल की शुरुआत में भारत समेत तमाम मार्केट्स में आएगी। फोन के बाकी स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में अभी जानकारी नहीं है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. हवाई यात्रा के दौरान फोन को फ्लाइट मोड पर रखना क्यों है जरूरी, जानें पूरा सच
  2. Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश का सच ब्लैक बॉक्स में, क्या होता है ये और कैसे करता है रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  3. Blaupunkt ने 32, 40, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले वाले QLED TV किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. 6550mAh बैटरी, 20MP फ्रंट कैमरा वाले Poco स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द करें
  5. बेस्ट 43 इंच स्मार्ट टीवी, Acer से लेकर Infinix और Thomson TV मात्र 20 हजार में
  6. MG Motor की  Windsor EV ने लॉन्च के बाद से पार किया 27,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा
  7. Bharti Airtel ने 1.80 लाख जाली लिंक्स को किया ब्लॉक, लाखों यूजर्स को किया सुरक्षित
  8. क्रिप्टो स्कैम्स में इनवेस्टर्स को हुआ 39,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
  9. Pixel 10 में मिलेगा iPhones जैसा एक्सपीरिएंस, फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ मैग्नेटिक एसेसरीज का सपोर्ट भी!
  10. Realme 15 Pro में मिल सकते हैं 4 RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स, तीन कलर ऑप्शंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »