अगर आप Nothing Phone 1 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 5 हजार रुपये तक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस फोन पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 3 हजार रुपये तक कम हो जाती है। यह लिमिटेड टाइम 'कैच मी इफ यू कैन सेल' शुक्रवार से शुरू होने वाली आगामी बिग बिलियन डे सेल 2022 से पहले Nothing Phone 1 को खरीदने का मौका देगी।
Nothing Phone 1 फ्लिपकार्ट फ्लैश सेल कीमत और ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो
Nothing Phone 1 फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर 12 बजे से डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बैंक ऑपर के तौर पर ICICI बैंक और Axis बैंक ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीद पर सेल के दौरान 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये तक कम हो जाएगी। इसके अलावा Flipkart एक्सचेंज ऑफर पर 3,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है।
Nothing ने हाल ही में सभी Nothing Phone 1 वेरिएंट की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। वर्तमान में नथिंग फोन 1 के बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआत 33,999 रुपये है। इस बीच 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। Nothing Phone 1 इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे इस साल के शुरू में जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। यह पहले बेस वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये की लॉन्च कीमत के लिए उपलब्ध था।
Nothing Phone 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 4,500mAh बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।