Vivo इस महीने के आखिर में Vivo X80 सीरीज को चीन में पेश कर सकती है। वीवो की इस लाइनअप में Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ मॉडल शामिल हैं। ऑफिशियल एंट्री से पहले Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 SoC पर बेस्ड हो सकता है। ऐसी जानकारी है कि यह Vivo के इन हाउस इमेज चिप्स और नए फ्लैगशिप नए कॉन्टैक्ट इमेज सेंसर (CIS) के साथ आ सकता है जो कि लो लाइट में फोटो कैप्चर करने की अनुमति देता है।
कैसा होगा प्रोसेसर
Tipster Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट
Weibo पर Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को पोस्ट किया है। टिपस्टर के मुताबिक, आगामी Vivo X80,
Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ में MediaTek Dimensity 9000 मिलेगा। बताया जाता है कि इनमें कंपनी के इन-हाउस डेपलप इमेज चिपसेट के साथ नया CIS है जो लाइट को बढ़ाता है। Vivo X80में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866 RGBW सेंसर होगा।
अनुमानित स्पेसिफिकेशन
पुरानी लीक के मुताबिक, Vivo X80 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलेगी। स्टोरेज के लिए 12GB तक RAM मिलेगी।
Vivo X80 में 4500mAh की बैटरी होगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
कैसा होगा कैमरा
Vivo X80 Pro+ में 6.78 इंच की Quad-HD+ LTPO E5 AMOLED डिस्प्ले होगी। स्टोरेज के लिए 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। Vivo X80 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का GN1 प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 अल्ट्रावाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो आ सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा आ सकता है। भारत में भी Vivo X80 सीरीज भारत में भी आ सकती है।