10.or G2 स्मार्टफोन की भारत में कीमत का खुलासा हो गया है। लिमिटेड एडिशन टेनऑर जी2 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था और यह स्मार्टफोन 15 जुलाई को शुरू होने वाली Amazon Prime Day 2019 Sale में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रैम पर आधारित टेनऑर जी2 के दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम। ग्राहकों के लिए कई आकर्षित लॉन्च ऑफर भी होंगे। टेनऑर जी2 के अहम खासियतों की बात करें तो इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। नए टेनऑर फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है।
10.or G2 Price in India
भारतीय मार्केट में
टेनऑर जी2 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तो वहीं इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,599 रुपये तय की गई है। जैसा कि हमने आपको बताया टेनऑर जी2 के स्पेशल एडिशन को अमेजन प्राइम डे 2019 सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वाइलेट ब्लू रंग में आएगा।
अमेजन प्राइम डे 2019 के दौरान टेनऑर जी2 को खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, कई बैंकों के क्रेडिट, डेबिट कार्ड और बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड से भुगतान पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी। ग्राहक यदि
टेनऑर जी2 को खरीदने के लिए कार्ड या नेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से भुगतान करते हैं तो उन्हें फूड, ट्रैवल, यूटिलिटी बिल और मनी ट्रांसफर पर 1,100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
10.or G2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल-सिम 10.or G2 एंड्रॉयड पर चलता है। इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) है। फोन 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू है। साथ में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
फोटो और वीडियो के लिए 10.or G2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
10.or G2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) इस्तेमाल करना संभव है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।