पैनासोनिक (Panasonic) ने अपने नए एलुगा जेड (Eluga Z) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 13,490 रुपये है और यह जुलाई के दूसरे हफ्ते से शैंपेन गोल्ड, आइवरी व्हाइट व मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
कंपनी का कहना है कि इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका 'मेटल ब्लेड' डिजाइन और 21 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट है। यह एक डुअल सिम फोन है, जो एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। पैनासोनिक एलुगा ज़ेड (Panasonic Eluga Z) में 5 इंच (720x1280 pixel) का Amoled डिस्प्ले है। हैंडसेट 1.4GHz octa-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) के साथ आएगा और इसके साथ
होगा 2GB का रैम (RAM)।
Panasonic Eluga Z में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। हैंडसेट में 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2050mAh की बैटरी है, जिसमें फास्ट चार्जिंग फीचर के लिए सपोर्ट भी है।
Eluga Z का डाइमेंशन 141.3x70.6x6.85mm है और वजन 120 ग्राम। Panasonic Eluga Z में 3G, USB-OTG, हॉटस्पॉट और डायरेक्ट फंक्शनालिटी के साथ वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS और EDR के साथ ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी फीचर हैं। स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और एक्सेलेरोमीटर फीचर भी हैं। हैंडसेट फ्लिप कवर, प्रोटेक्टिव केस और स्क्रीन गार्ड के साथ आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: