यदि आप OnePlus डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके शायद यह एक बेहतरीन समय है। जी हां, वनप्लस इन दिनों OnePlus Gifting Days लेकर आया है, जो कि ग्राहकों के फेस्टिव सीज़न को और भी ज्यादा शानदार बना देगा। दरअसल, कंपनी यूं तो अपने कई स्मार्टफोन पर विभिन्न तरह के डिस्काउंट ऑफर प्रदान कर ही रही है। लेकिन इसके अलावा, कंपनी के गिफ्टिंग डेज़ के दौरान ग्राहकों को कई दिलचस्प और बेहतरीन ऑफर्स प्राप्त होंगे। वनप्लस का यह फेस्टिव ऑफर 12 अगस्त से 22 अगस्त तक के बीच चलेगा। चलिए जानते हैं क्या कुछ खास लेकर आए हैं ये OnePlus Gifting Days।
OnePlus के कम्युनिटी
पेज के माध्यम से जानकारी मिलती है कि कंपनी 12 अगस्त से 22 अगस्त तक के बीच OnePlus Gifting Days का आयोजन कर रही है। इस दौरान ग्राहकों को वनप्लस स्मार्टफोन और वनप्लस टीवी खरीद पर Free वनप्लस डिवाइस दिए जाएंगे। हालांकि, यह ऑफर केवल भारत में OnePlus Experience स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स जैसे Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics, My Jio Stores, Sangeetha Mobiles, Poorvika, Pai International आदि के जरिए खरीद पर ही उपलब्ध होंगे। इस ऑफर की जानकारी सबसे पहले
gizmochina द्वारा दी गई थी।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को पहले OnePlus TV या फिर OnePlus smartphone खरीदना होगा, जिसके बाद वह OnePlus 9R 5G, OnePlus Buds Z और OnePlus Band जैसे बंपर इनाम को जीतने के हकदार बन जाएंगे। इन इनामों में 32 इंच के वनप्लस टीवी भी मेगा प्राइज़ के रूप में शामिल है। इसके अलावा, ग्राहक OnePlus Buds Z, OnePlus Band, OnePlus Bullets Wireless Z या फिर OnePlus Power Bank जैसे इनाम भी जीत सकते हैं
कंपनी लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं के नाम का चयन करेगी।
हालांकि, आपको बता दें यह ऑफर यूं तो भारत में पेश किया गया है, लेकिन यह तमिलनाडू और करेला राज्य में इसका लाभ प्राप्त नहीं होगा।