Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट होम एक्सेसरी Xiaomi Smart Wall Socket लॉन्च किया है। यह स्मार्ट सॉकेट IoT Mesh 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे इसकी कनेक्टिविटी और स्टेबिलिटी बेहतर होती है। इसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट, Mi Home ऐप से रिमोट ऑपरेशन, शेड्यूल्ड स्विचिंग, स्मार्ट लिंकिंग और पावर कंजम्पशन ट्रैकिंग जैसी फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह ओवरलोड और ओवर-टेम्प्रेचर प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिससे बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है।
Xiaomi Smart Wall Socket फिलहाल चीन में क्राउडफंडिंग के लिए
उपलब्ध है और इसकी कीमत 59 युआन (लगभग 700 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने इसकी ग्लोबल उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Xiaomi Smart Wall Socket specifications
Xiaomi Smart Wall Socket 86-टाइप माउंटिंग बॉक्स सपोर्ट करता है, जिससे इसे पारंपरिक वॉल सॉकेट्स की जगह आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। यूजर्स को बस लाइव, न्यूट्रल और ग्राउंड वायर कनेक्ट करना होगा, जिससे सेटअप आसान हो जाता है। इसमें फिजिकल स्विच भी दिया गया है, जिससे यूजर्स इसे ऐप के बिना भी मैन्युअली ऑन/ऑफ कर सकते हैं। Xiaomi का दावा है कि इसकी IoT Mesh 2.0 टेक्नोलॉजी से यह स्मार्ट होम डिवाइसेस के साथ बेहतर और स्टेबल कनेक्शन प्रदान करता है।
सेफ्टी के लिहाज से, यह स्मार्ट सॉकेट ओवरलोड और ओवर-टेम्प्रेचर प्रोटेक्शन के साथ आता है। अगर किसी कनेक्टेड डिवाइस की पावर खपत 2500W या 10A से ज्यादा होती है, तो यह ऑटोमैटिकली पावर कट कर देगा ताकि शॉर्ट सर्किट और अन्य दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसमें 650 डिग्री सेल्सियस ग्लो वायर टेस्ट पास करने की क्षमता है और यह V-0 ग्रेड फ्लेम-रिटार्डेंट मटेरियल से बना है। इसके अलावा, चाइल्ड सेफ्टी भी सुनिश्चित की गई है, जो छोटे बच्चों को इलेक्ट्रिक शॉक से बचाने में मदद करती है।
Xiaomi Smart Wall Socket वॉयस और ऐप कंट्रोल सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स इसे Xiao Ai असिस्टेंट और Mi Home ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। ऐप की मदद से घर से दूर रहते हुए भी इसे ऑन/ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा, यह HyperOS इंटीग्रेशन के साथ आता है, जिससे यूजर्स शेड्यूल्ड स्विचिंग और स्मार्ट लिंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका रीयल-टाइम पावर ट्रैकिंग सिस्टम यह मॉनिटर करता है कि कौन-सा डिवाइस कितनी बिजली खपत कर रहा है। साथ ही, यह OTA अपडेट्स सपोर्ट करता है, जिससे समय-समय पर नए फीचर्स और सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे।