Xiaomi ने Mijia Blender N1 किया लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने अपने नए किचन गैजेट Mijia Blender N1 को पेश कर दिया है। यह ब्लेंडर खाना बनाने को आसान और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए डिजाइन है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 20 सितंबर 2024 14:25 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi ने अपने नए किचन गैजेट Mijia Blender N1 को पेश कर दिया है।
  • Xiaomi Mijia Blender N1 में 1.75 लीटर की कैपेसिटी दी गई है।
  • Xiaomi Mijia Blender N1 की कीमत 279 युआन (लगभग 3,256 रुपये) है।

Xiaomi Mijia Blender N1 में 1.75 लीटर की कैपेसिटी है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने अपने नए किचन गैजेट Mijia Blender N1 को पेश कर दिया है। यह ब्लेंडर खाना बनाना आसान और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia Blender N1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Xiaomi Mijia Blender N1 Price


कीमत की बात की जाए तो Xiaomi Mijia Blender N1 की कीमत 279 युआन (लगभग 3,256 रुपये) है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह गैजेट बिक्री के लिए अब JD.com पर मिल रहा है। इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। 


Xiaomi Mijia Blender N1 Specifications


Xiaomi Mijia Blender N1 में 1.75 लीटर की कैपेसिटी दी गई है। ब्लेंडर एक हाई-स्पीड मोटर और 6-ब्लेड स्टेनलेस स्टील कटर से लैस है जो फलों, सब्जियों, नट्स और बर्फ समेत कई प्रकार के सामग्री को आसानी से ब्लेंड कर सकता है। आसान ब्लेंडिंग के लिए N1 में 3 टियर ब्लेंडिंग सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम सामग्री से अधिक प्रोटीन निकालने में मदद करता है, जिसके चलते स्मूथ टेक्स्चर और बेहतर स्वाद मिलता है। इसके अलावा ब्लेंडर का मल्टी-फेज हीटिंग कर्व फ्लेवर और पोषक तत्वों को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे ड्रिंक टेस्टी और हेल्दी दोनों रहता है।

एन1 का इस्तेमाल करने के बाद सफाई करना इसके सेल्फ-क्लीनिंग और स्टरलाइजेशन मोड के चलते काफी सरल है। सिर्फ एक बटन दबाकर यूजर्स ऑटोमैटिक क्विक-क्लीनिंग फंक्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं या स्टरलाइजेशन सफाई मोड पर स्विच कर सकते हैं, जो पूरी सफाई के लिए हाई स्पीड ब्लेंडिंग, हाई टेंप्रेचर क्लीनिंग और हॉट एयर स्टरलाइजेशन का इस्तेमाल करता है। N1 में एक सिरेमिक नॉन-स्टिक बेस भी है, जिससे भोजन चिपकता नहीं है। ब्लेंडर का एलईडी डिस्प्ले खाना पकाने के तरीके और रिमेनिंग समय के बारे में साफ जानकारी प्रदान करता है, जिससे ब्लेंडिंग प्रक्रिया को आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है।

अतिरिक्त सुविधा के लिए N1 12 घंटे की स्मार्ट शेड्यूलिंग और ऑटोमैटिक हीट प्रीजर्वेशन का सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आप ब्लेंडर को एक खास समय पर ब्लेंडिंग शुरू करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे ड्रिंक 12 घंटे तक गर्म रहेगी। पावर के मामले में ब्लेंडर ब्लेंडिंग के लिए 500W और हीटिंग के लिए 800W पर काम करता है। कोल्ड ड्रिंक के लिए अधिकतम कैपेसिटी 1.75 लीटर है, जबकि हॉट ड्रिंक की अधिकतम कैपेसिटी 1.4 लीटर है। डाइमेंशन की बात करें तो इसका वजन 4.2 किलोग्राम, 176 × 223 × 383 मिमी है। Mijia Blender N1 में मोटर ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, ड्राई बर्न प्रोटेक्शन और एंटी-टिल्ट डिजाइन जैसे सेल्फी फीचर्स भी शामिल हैं।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  2. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  4. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  5. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  6. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  7. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.