शाओमी ने अपने मी एयर प्यूरिफायर 2 की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है और हवा बेहद खराब है। शाओमी ने कीमत में कटौती की पुष्टि एक ट्वीट के जरिए दी। कीमत में कटौती के बाद, शाओमी मी एयर प्यूरिफायर 2 अब 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को राजधानी में घनी धुंध देखी गई जो बुधवार को और ज़्यादा घनी हो गई। कई लोगों ने इस वजह से आंखों में जलन, खांसी, गले में खराश और नाक में खुजली व त्वचा में परेशानी की शिकायतें की। दिल्ली में प्रदूषण की वजह से रविवार तक स्कूल भी बंद कर दिये गए हैं।
मी एयर प्यूरिफायर 2 के
फ़ीचर की बात करें तो, इसमें एक ट्रिपल लेयर फिल्टर है। फिल्टर रिप्लेसमेंट के लिए 2,499 रुपये लगेंगे जिसे हर छह महीने पर बदलवाने की जरूरत पड़ेगी। ट्रिपल लेयर फिल्टर को 360 डिग्री फिल्टरिंग के लिए सिलिंड्रिकल शेप में फिट किया गया है। इसमें एक पेट पीईटी प्री-फिल्टर, एक ईपीए फिल्टर और एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगा हुआ है। मी एयर प्यूरिफायर 2 को मी होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाता है जो एंड्रॉयड व आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा एयर प्यूरिफायर को वाई-फाई से कनेक्ट कर रिमोट एक्सेस कर सकते हैं। ऐप से कंट्रोल करने पर इसकी जानकारी परिवार के दूसरे सदस्यों से भी साझा की जा सकती है।
बात करें मी प्यूरिफायर 2 की तो यह एक ए4 पेपर साइज़ के बराबर है। और इसमें ट्रिपल फिल्टर प्रोटेक्शन फ़ीचर है। कंपनी का दावा है कि मी एयर प्यूरिफायर 2 में 406 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा तक क्लीन एयर डिलावरी रेट दिया गया है। यह 48 स्क्वायर मीटर का एरिया कवर कर सकता है। मी एयर प्यूरिफायर 2 का डाइमेंशन 520x240x240 मिलीमीटर और वज़न 4.8 किलोग्राम है। यह प्यूरिफायर वाई-फाई (802.11 एन) इनेबल्ड है और यह आपके घर के वाई-फाई से कनेक्ट हो सकता है। एयर प्यूरिफायर ऑटो, नाइट (स्लीप) और मैनुअल तीन मोड पर काम करता है। मी होम ऐप घर की रियल टाइम एयर क्वालिटी भी मॉनिटर करता है।