दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ‘एलन मस्क' (Elon Musk) जाने जाते हैं कुछ अलग करने के लिए। उनकी स्पेस कंपनी ‘
स्पेसएक्स' (SpaceX) ने अपने यहां एक ‘बच्चे' को नौकरी पर रखा है! 14 साल के कैरन काजी (Kairan Quazi) स्पेसएक्स के नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने एक कठिन इंटरव्यू को पास करके स्पेसएक्स में अपने के लिए जगह पक्की की है। एक लिंक्डइन
पोस्ट में कैरन ने लिखा कि वह स्टारलिंक की इंजीनियरिंग टीम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शामिल हो रहे हैं। बताया जाता है कि कैरन जल्द अपनी मां के साथ वॉशिंगटन शिफ्ट होंगे और स्पेसएक्स को जॉइन करेंगे।
सिएटल टाइम्स की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि कैरन काजी ने हाल में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे कम उम्र के शख्स हैं। कैरन को बचपन से ही उनकी विलक्षण प्रतिभा के लिए पहचाना जाता है। जब वह दो साल के थे, तभी से वाक्यों को पूरा बोल लेते थे। KG में पढ़ने के दौरान वह अपने स्कूल के बच्चों और टीचर्स को न्यूज पढ़कर सुनाया करते थे।
स्कूली पढ़ाई कैरन के लिए कभी भी चैलेंजिंग नहीं रही। 9 साल की उम्र में उनका एडमिशन कैलिफोर्निया के एक कम्युनिटी कॉलेज में हो गया था। 9 साल की उम्र में उनका आईक्यू टेस्ट में 99.9 पर्सेंटाइल पर था। जल्द उन्हें इंटेल लैब्स की ओर से स्कॉलरशिप मिल गई। 11 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उनका दाखिला सांता क्लारा यूनिवर्सिटी में हो गया, जहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
स्पेसएक्स के किस विभाग में कैरन को काम पर रखा जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उनकी सैलरी पर भी कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि कैरन स्पेसएक्स की स्टारलिंक के साथ काम करें, जो सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती है। मीडिया से
बातचीत में कैरन ने कहा कि पारंपरिक सोच यही है कि मैं अपना बचपन मिस कर रहा हूं, लेकिन यह सच नहीं है।