WhatsApp ने सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन Not Even WhatsApp किया लॉन्च

WhatsApp ने नॉट इवन वॉट्सऐप ग्लोबल कैंपेन शुरू किया है, जो इस बात पर जोर देता है कि कोई भी यहां तक कि Meta के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सर्विस भी यूजर्स के मैसेज को देख या सुन नहीं सकती है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • WhatsApp ने नॉट इवन वॉट्सऐप ग्लोबल कैंपेन शुरू किया है।
  • Meta की मैसेजिंग सर्विस भी यूजर्स के मैसेज को देख या सुन नहीं सकती है।
  • WhatsApp का अब तक का सबसे बड़ा मार्केटिंग कैंपेन है।
WhatsApp ने सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन Not Even WhatsApp किया लॉन्च

WhatsApp ने नॉट इवन वॉट्सऐप ग्लोबल कैंपेन शुरू किया है।

Photo Credit: Unsplash/Mariia Shalabaieva

WhatsApp ने नॉट इवन वॉट्सऐप ग्लोबल कैंपेन शुरू किया है, जो इस बात पर जोर देता है कि कोई भी यहां तक कि Meta के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सर्विस भी यूजर्स के मैसेज को देख या सुन नहीं सकती है। यह WhatsApp का अब तक का सबसे बड़ा मार्केटिंग कैंपेन है, जिसका मतलब है कि दुनिया भर में 3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी प्रदान करता है। कैंपेन की शुरुआत चॉक एंड चीज फिल्म्स के अचोवे द्वारा डायरेक्टेड एक ब्रांड घोषणापत्र टीवी स्पॉट से होती है। टीवी स्पॉट को दिल्ली भर में कई लोकेशन पर शूट किया गया है, जिसमें यमुना नदी के किनारे और चांदनी चौक  जैसी लोकेशन शामिल हैं। 60 सेकंड के इस स्पॉट में कुछ सबसे लोकप्रिय नाम भी शामिल हैं, जिसमें आमिर खान ने हिंदी और अंग्रेजी में भारत में आवाज दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और मैक्सिको में टीवी ऑनलाइन वीडियो, डिजिटल, (D)OOH, ऑडियो और ऐप के अंदर अपना “नॉट इवन WhatsApp” ग्लोबल प्राइवेसी कैंपेन शुरू कर रहा है। भारत में यह कैंपेन दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत 16 राज्यों में जारी रहेगा। यह पहल एडवांस्ड चैट प्राइवेसी के रोलआउट के बाद की गई है, जो वन-ऑन-वन ​​और ग्रुप चैट के लिए एक नई सेटिंग है जो वॉट्सऐप के बाहर कंटेंट को शेयर होने से रोकती है। यह प्राइवेसी चेकअप जैसे मौजूदा फीचर्स पर बेस्ड है, जो यूजर्स को उनके अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत करने और एक ही लोकेशन पर प्राइवेसी सेटिंग को कस्टमाइज करने के लिए प्रेरित करती है।


क्या है प्राइवेसी कैंपेन का मतलब


एडवरटाइजमेंट यूजर्स को फोन स्क्रीन के दूसरी तरफ से एक नजरिया प्रदान करता है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे WhatsApp भी यूजर्स के मैसेज तक नहीं पहुंच सकता है। कैंपेन इस बात पर जोर देता है कि डेली के मैसेज जैसे कि परिवार को भेजे जाने वाले वॉयस नोट, सेल्फी, दोस्तों के साथ बातचीत या पर्सनल बातें भी प्राइवेट हैं। यह प्राइवेसी WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए साफ होती है। यह साफ करता है कि यूजर्स के मैसेज और कॉल केवल उनके और उनके कॉन्टैक्ट के बीच ही रहें। कन्वर्सेशन के बाहर कोई भी व्यक्ति उनके टेक्स्ट नहीं देख सकता, उनकी कॉल नहीं सुन सकता या उन्हें शेयर नहीं कर सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »