Uber पर लगा 28,000 रुपये का जुर्माना, ड्राइवर ने ग्राहक से वसूले थे 27 रुपये ज्यादा

चंडीगढ़ के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने Uber इंडिया पर 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 15 अप्रैल 2024 19:52 IST
ख़ास बातें
  • कमीशन ने Uber इंडिया पर 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
  • कमीशन ने उबर को शिकायत करने वाले ऋत्विक गर्ग को 27 रुपये वापस करने को कहा
  • कमीशन ने 5 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर उबर को ग्राहक को देने को कहा।

Uber एक ऐप बेस्ड राइड बुकिंग प्लेटफॉर्म है।

Photo Credit: Unsplash/Viktor Avdeev

अक्सर लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि कैब या अन्य राइड पर ड्राइवर ने ज्यादा पैसे चार्ज कर लिए। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें ऐसा करने पर कंपनी को तगड़ा जुर्माना देना पड़ा। चंडीगढ़ के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने Uber इंडिया पर 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उनके ड्राइवर ने चंडीगढ़ में राइड के लिए एक ग्राहक से 27 रुपये ज्यादा लिए थे।

कमीशन ने उबर इंडिया को शिकायत करने वाले ऋत्विक गर्ग को 27 रुपये वापस करने, जो उससे अधिक लिया गया था, साथ ही 5 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर और 3 हजार रुपये मुकदमे की लागत के तौर पर देने का निर्देश दिया। कमीशन ने कहा कि "ऐसे सर्विस प्रोवाइडर पर नजर रखने के लिए सख्ती से निपटने की जरूरत है जो समय पर वादों, भरोसों और प्रतिबद्धताओं को तोड़ते हैं।" शिकायत करने वाले को मुआवजे और मुकदमे में खर्च के तौर देने वाली राशि के अलावा कमीशन के उपभोक्ता कानूनी सहायता खाते में मुआवजे के तौर पर कम से कम 20,000 रुपये जमा करने होंगे। 

पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले ऋत्विक गर्ग ने कहा कि 19 सितंबर, 2022 को उन्होंने उबर ऐप के जरिए उबर कैब सर्विस के साथ सेक्टर 21ए, चंडीगढ़ से मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स सेक्टर 13, चंडीगढ़ तक एक मोटो कनेक्ट राइड बुक की थी।

राइड के लिए कैब ड्राइवर का नाम कैलाश था और और बुकिंग के समय किराया लगभग 53 रुपये दिखाया गया था, लेकिन ड्राइवर ने राइड खत्म होने पर 80 रुपये ले लिए। गर्ग ने कहा कि उन्होंने 22 सितंबर, 2022 को कानूनी नोटिस भेजकर और फिर मेल करके उबर इंडिया के सामने इस मामले को रखा लेकिन उनकी शिकायत का समाधान नहीं मिला। बाद में शिकायत को आगे बढ़ाया गया और कमीशन ने मामले की सुनवाई करते हुए रिकॉर्ड देखने के बाद कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि उबर इंडिया के नोटिस में है कि शिकायत करने वाले यूजर से 27 रुपये ज्यादा वसूले गए थे, लेकिन इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उबर इंडिया द्वारा कोई जांच रिपोर्ट रिकॉर्ड पर नहीं रखी गई थी।

कमीशन की सलाह है कि इस प्रकार के वाहन के ड्राइवर की सर्विस लेने से पहले यह जानना उबर इंडिया का दायित्व है कि उसका व्यवहार सामान्य है और आक्रामक तो नहीं है। उबर इंडिया को ऐसे ड्राइवर को कुछ ट्रेनिंग देनी चाहिए या कुछ नियम बनाना चाहिए। आगे कहा गयाय कि शिकायत करने वाला या कोई अन्य व्यक्ति उबर और उसके ड्राइवरों के बीच कॉन्ट्रैक्ट की जटिलता को नहीं जानता है। कमीशन ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी जानी-मानी या ब्रांडेड कंपनी के जरिए ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाता है तो वह उस ब्रांडेड कंपनी के साथ जुड़ता है न कि ब्रांडेड सर्विस प्रोवाइडर के पीछे साझेदार के साथ जुड़ता है।
   
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Uber, Cab Booking, Ride, Chandigarh, Punjab

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 16 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!
  3. Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
  4. फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
  5. 100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
  6. स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
  2. Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
  3. 100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
  4. स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम
  5. Vivo का 5500mAh बैटरी वाला फोन Rs 7500 सस्ता खरीदने का मौका!
  6. भारत और चीन में iPhone की डिमांड में मजबूती से तेज रफ्तार पकड़ सकती है Apple की सेल्स
  7. Tecno Pova Curve 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,750mAh हो सकती है बैटरी
  8. आईफोन का बड़ा मार्केट बना भारत, मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगी Apple
  9. Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
  10. फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.