Realme Narzo 80 5G Series पर मिलने वाले लेटेस्ट ऑफर्स realme.com और Amazon पर लाइव हैं, जिसमें कीमतों में कटौती, बैंक ऑफर और स्पेशल कूपन शामिल हैं।
Photo Credit: Realme
Realme Narzo 80x 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की इफेक्टिव कीमत 11,699 रुपये है
Realme ने अपनी Narzo 80 Series 5G के दो मॉडल्स - Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G पर खास लिमिटेड टाइम ऑफर्स पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन को प्राइस डिस्काउंट, बैंक ऑफर और स्पेशल कूपन को साथ मिलाकर सस्ती कीमतों पर खरीदा जा सकता है। ऑफर सीमित समय तक लाइव रहेंगे, जिसके बाद इनके पुरानी कीमतों पर मिलने की संभावना है। दोनों मॉडल्स में 6.7-इंच FHD+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 से लैस आते हैं।
Realme ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि Narzo 80 5G Series पर मिलने वाले लेटेस्ट ऑफर्स realme.com और Amazon पर लाइव हैं, जिसमें कीमतों में कटौती, बैंक ऑफर और स्पेशल कूपन शामिल हैं। Realme Narzo 80 Pro 5G के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें 8GB + 128GB का मार्केट प्राइस 19,999 रुपये है, जिस पर 2,500 रुपये की डायरेक्ट छूट के बाद नेट प्राइस 17,499 रुपये हो जाता है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट 21,499 रुपये के बजाय 2,000 रुपये ऑफ के बाद 19,499 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट 23,499 रुपये के बजाय 21,499 रुपये में उपलब्ध है।
वहीं, दूसरी ओर Realme Narzo 80x 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक 1,000 रुपये के बैंक ऑफर, क्रमश: 1,300 रुपये व 1,500 रुपये के कूपन और 250 रुपये के सेलर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, जिससे इन वेरिएंट्स के इफेक्टिव कीमत क्रमशः 11,699 रुपये और 12,499 रुपये हो जाती है।
Realme के मुताबिक, Narzo 80 Pro 5G में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट), MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर, 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh बैटरी (80W सुपरवूक चार्जिंग) जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन Android 15-बेस्ड realme UI 6.0 पर चलता है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Realme Narzo 80x 5G में 6.72-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 6,000mAh बैटरी (45W सुपरवूक चार्जिंग) शामिल हैं। यह भी Android 15-बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है।
लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत Narzo 80 Pro 5G का शुरुआती इफेक्टिव कीमत 17,499 रुपये (8GB+128GB वेरिएंट, कूपन व बैंक ऑफर के बाद) है।
बैंक ऑफर, कूपन और डिस्काउंट के बाद 6GB+128GB वेरिएंट की इफेक्टिव कीमत 11,699 रुपये है।
दोनों में 6.7-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 6000mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग, Android 15 बेस्ड realme UI, वर्चुअल RAM सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हां, कूपन/बैंक ऑफर सहित प्राइस डिस्काउंट सभी वेरिएंट्स (8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB) पर लागू है।
Narzo 80 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7400 5G और Narzo 80x 5G में Dimensity 6400 5G चिपसेट है।
दोनों फोन realme.com और Amazon पर उपलब्ध हैं। ऑफर्स सीमित समय के लिए और स्टॉक रहने तक मान्य हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन