Tesla पर इलेक्ट्रिक कारों के माइलेज को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने का आरोप, जांच शुरू

इलेक्ट्रिक कार मेकर ने हाल ही में अमेरिका में लगभग 5 लाख 79 हजार व्‍हीकल्‍स को रिकॉल किया है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 15 फरवरी 2022 19:13 IST
ख़ास बातें
  • कार मेकर टेस्‍ला साउथ कोरिया में चुनौती का सामना कर रही है
  • साउथ कोरिया का एंटीट्रस्ट रेगुलेटर कंपनी के दावों की जांच कर रहा है
  • विशेषज्ञों का भी कहना है कि टेस्‍ला के दावे गलत हो सकते हैं

आरोप है कि टेस्‍ला ने मॉडल 3 समेत अपने कुछ मॉडलों के माइलेज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था।

कार मेकर टेस्‍ला (Tesla) साउथ कोरिया में चुनौती का सामना कर रही है। कोरिया फेयर ट्रेड कमीशन (KFTC) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि साउथ कोरिया का एंटीट्रस्ट रेगुलेटर इस अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की जांच कर रहा है। यह देखा जा रहा है कि क्‍या कंपनी ने अपनी बैटरी के स्‍पेसिफ‍िकेशंस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। योनहाप (Yonhap) न्‍यूज एजेंसी ने बताया है कि KFTC ने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (EV) मेकर को एक रिपोर्ट भेजी थी। इसमें कहा गया था कि उसने फेयर लेबलिंग और एडवरटाइजिंग एक्‍ट का उल्लंघन करते हुए मॉडल 3 (Model 3) समेत अपने कुछ मॉडलों के माइलेज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था। 

KFTC के एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हम ऑटोमेकर के खिलाफ प्रतिबंधों के लेवल को तय करने के लिए जल्‍द एक मीटिंग करने की योजना बना रहे हैं। अपनी वेबसाइट में टेस्ला ने बताया है कि उसका Model 3 एक बार चार्ज करने पर 528 किलोमीटर (328 मील) की दूरी तय कर सकती है। लेकिन KFTC का कहना है कि अगर टेंपरेचर फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला जाता है, तो यह लिमिट इससे कम हो सकती है।

विश्लेषकों का भी कहना है कि ठंड के मौसम में ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की ड्राइविंग रेंज पर असर पड़ सकता है। टेस्‍ला ने इस मामले में फौरन कोई कमेंट नहीं किया है। 

इलेक्ट्रिक कार मेकर ने हाल ही में अमेरिका में लगभग 5 लाख 79 हजार व्‍हीकल्‍स को रिकॉल किया है। इसकी वजह बूमबॉक्‍स फंक्‍शन है, जो पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी की वजह बन सकता है। नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, टेस्‍ला की कारों और SUV में मौजूद बूमबॉक्‍स फंक्‍शन की वजह से सुरक्षा मानकों का उल्‍लंघन होता है। यह कार के चलने के दौरान कम शोर करते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को दिक्‍कत हो सकती है। अमेरिकी सेफ्टी रेगुलेटर्स द्वारा टेस्‍ला की जांच बढ़ाने के बाद से बीते दो हफ्तों में चौथी बार टेस्‍ला ने अपनी कारों को रिकॉल किया है।

टेस्ला भारत में भी अपनी कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन भारत सरकार और कंपनी के बीच फाइनल सहमति नहीं बन पाई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोग बता चुके हैं कि संभावित टैक्‍स बेनिफ‍िट को लेकर टेस्‍ला और भारत के बीच गतिरोध है, क्‍योंकि सरकार लोकल लेवल पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रतिबद्धता टेस्‍ला से चाहती है। इसके बगैर वह कोई टैक्‍स बेनिफ‍ि‍ट नहीं देना चाहती। टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक गा‍ड़‍ियों को भारत में इम्‍पोर्ट करके बेचने के लिए बेताब है। लगभग एक साल से कंपनी नई दिल्ली में अधिकारियों के आगे पैरवी कर रही है। कंपनी चाहती है कि गाड़‍ियों पर लगने वाली इम्‍पोर्ट ड्यूटी को कम किया जाए, जिसे कंपनी के अरबपति CEO एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्‍यादा बता चुके हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Tesla, Model 3, South Korea, KFTC, EV, Electric Vehicle News

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy M17 5G भारत 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  2. 50MP कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. आप तय करेंगे आपका WhatsApp Status कौन रीशेयर करेगा और कौन नहीं, आ रहा है नया फीचर!
  2. Vivo V60e vs Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5: खरीदने के लिए कौन सा है बेहतर
  3. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
  4. Bugatti, Rimac या Ferrari नही, बल्कि यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार है दुनिया की सबसे तेज कार!
  5. Microsoft के इजरायली सेना के साथ बिजनेस के विरोध में कंपनी के इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
  6. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  7. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  8. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  9. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  10. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.