PUBG पब्लिशर Tencent ने 100 कर्मचारियों को निकाला, कुछ को भेजा जेल
PUBG पब्लिशर Tencent ने 100 कर्मचारियों को निकाला, कुछ को भेजा जेल
PUBG गेम के पब्लिशर ने बताया कि 10 से अधिक कर्मचारियों को चीन के पब्लिक सिक्योरिटी अंग में ट्रांस्फर किया गया था।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 17 जनवरी 2023 16:08 IST
PUBG गेम का पब्लिशर है Tencent
ख़ास बातें
10 से अधिक लोगों को चीन के पब्लिक सिक्योरिटी अंग में ट्रांस्फर किया गया
100 में से कई कर्मचारियों को रिश्वतखोरी और गबन का दोषी पाया गया था
भारत में कंपनी को कई रेगुलेटरी कार्रवाई का सामने करना पड़ा है
विज्ञापन
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी Tencent ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया और इनमें से कुछ को पुलिस के हवाले कर दिया है। इन्हें कथित तौर पर रिश्वतखोरी और गबन का दोषी पाया गया था। Tencent अपने पॉपुलर वीडियो गेम PUBG और WeChat के लिए भी जानी जाती है। भारत में कंपनी को कई रेगुलेटरी कार्रवाई का सामने करना पड़ा है।
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, हांगकांग-लिस्टेड कंपनी Tecent ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है। फर्म - जिसने नवंबर में अपनी कमाई में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की, अपने बयान के जरिए जानकारी देती है कि इन कर्मचारियों को धोखाधड़ी विरोधी नीति का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।
PUBG गेम के पब्लिशर ने बताया कि 10 से अधिक कर्मचारियों को चीन के पब्लिक सिक्योरिटी अंग में ट्रांस्फर किया गया था।
रिपोर्ट कहती है कि फर्म ने कहा, "कंपनी के भीतर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की समस्याओं के जवाब में, Tencent के एंटी-फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने अपनी कार्रवाई को मजबूत करना जारी रखा और जांच की और आम समस्याओं के साथ उल्लंघनों की एक श्रृंखला से निपटा।"
दोषियों को Tencent के पैसे का गबन करने और रिश्वत स्वीकार करने का दोषी पाया गया था। इन्हें अदालत में दोषी पाया गया। रिपोर्ट आगे बताती है कि बर्खास्त किए गए और भ्रष्टाचार के आरोपी कई लोग कंपनी की PCG शाखा का हिस्सा थे, जो समाचार से लेकर स्पोर्ट्स और फिल्मों तक इसके विशाल कंटेंट उत्पादन की देखरेख करती है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी