करीब 22 साल बाद बंद हुआ Skype: Microsoft ने यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया, ऐसे बचाएं अपना डेटा

Microsoft के मुताबिक, Skype के फ्री और पेड दोनों यूजर्स Teams पर लॉगइन करके अपनी पुरानी चैट्स और कॉन्टैक्ट्स एक्सेस कर सकते हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Microsoft ने 5 मई 2025 से Skype को पूरी तरह बंद कर दिया
  • यूजर्स जनवरी 2026 तक अपना डेटा एक्सपोर्ट कर सकते हैं
  • स्लो इंटरफेस और Zoom-Slack जैसे नए टूल्स के चलते Skype की पॉपुलैरिटी गिरी
करीब 22 साल बाद बंद हुआ Skype: Microsoft ने यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया, ऐसे बचाएं अपना डेटा

Photo Credit: Microsoft

करीब 22 साल बाद, Microsoft ने आखिरकार Skype को बंद कर दिया है। 5 मई 2025 से यह पॉपुलर वीडियो कॉलिंग ऐप अब ऑफिशियली बंद हो गया है। कंपनी ने इस साल फरवरी में ही घोषणा की थी कि Skype को Microsoft Teams से रिप्लेस किया जाएगा। इसका असर उन करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा, जिन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही कामों के लिए सालों तक Skype का इस्तेमाल किया।

Microsoft के मुताबिक, Skype के फ्री और पेड दोनों यूजर्स Teams पर लॉगइन करके अपनी पुरानी चैट्स और कॉन्टैक्ट्स एक्सेस कर सकते हैं। सिर्फ Skype for Business यूजर्स को Teams में ऑटोमैटिकली मर्ज किया गया है। अगर कोई यूजर Teams का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, तो वह Skype का डेटा डाउनलोड कर किसी दूसरे ऐप पर शिफ्ट हो सकता है।

डेटा एक्सपोर्ट के लिए यूजर्स के पास जनवरी 2026 तक का समय है। अगर आपने तब तक Microsoft Teams Free में लॉगइन कर लिया, तो आपका कॉलिंग और चैट हिस्ट्री वहीं उपलब्ध रहेगी। लेकिन अगर आप कोई एक्शन नहीं लेते, तो जनवरी 2026 में आपका पूरा Skype डेटा डिलीट कर दिया जाएगा।

Skype डेटा डाउनलोड करने के लिए:
  • Skype Export पेज पर जाकर Microsoft अकाउंट से साइन इन करें।
  • कॉन्वर्सेशन, फाइल्स या दोनों चुनें।
  • Submit Request पर क्लिक करें और डाउनलोड पूरा होने पर फाइल सेव करें।

Microsoft ने Skype को 2011 में खरीदा था और एक समय यह Windows, Xbox और मोबाइल में इंटीग्रेटेड होकर बिलियन-यूजर टारगेट तक पहुंचना चाहता था। लेकिन इंटरफेस में बार-बार बदलाव, स्लो अपडेट्स और Zoom, Slack, Discord जैसे ऐप्स की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी ने इसे पीछे छोड़ दिया।

जहां 2011 में Skype के 150 मिलियन मंथली यूजर्स थे, वहीं 2025 तक यह घटकर सिर्फ 23 मिलियन रह गए। अब यह सफर पूरी तरह खत्म हो गया है, एक ऐसे दौर का जो कभी ऑनलाइन कॉलिंग का सिंबल था।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Skype, Skype Discontinued, Skype Teams Merger, Microsoft, Teams
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »