RuPay vs Visa vs MasterCard: जानें तीनों में क्या है अंतर?

आप किसी भी बैंक का कार्ड उठाकर देख लें, आपको इस पर Rupay, Visa या MasterCard लिखा दिखाई देगा। ये अलग अलग पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर हैं।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 22 मई 2022 16:28 IST
ख़ास बातें
  • Rupay Card भारत का घरेलू कार्ड है।
  • Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं।
  • तीनों तरह के कार्ड पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं।

Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं जो कि पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं।

बैंक एटीएम (ATM) में आपने अक्सर लोगों को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते देखा होगा। डिजिटल और कैशलेस पेमेंट के ज़माने में आजकल लगभग हर शख्स के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होता है जो कि उनकी बैंक की ओर से जारी किया जाता है। अगर आपने कभी गौर किया हो तो इन कार्ड्स पर RuPay, Visa या MasterCard छपा होता है। 

आपके मन में भी सवाल आता होगा कि प्रत्येक बैंक के कार्ड पर इनमें से कोई न कोई शब्द जरूर लिखा होता है। आखिर क्या फर्क है RuPay, Visa और MasterCard में? हम आपको बता रहे हैं।  

सबसे पहले आप ये जान लें कि आप जिस कार्ड को एटीएम मशीन में डालते हैं, वह एक पेमेंट गेटवे के रूप में काम करता है। यानि कि एटीएम सर्विस शुरू होने से पहले लोग बैंक की शाखा में जाते थे, फिर फॉर्म भरकर पैसा निकाला या जमा किया जाता था। इस सब में बहुत अधिक समय और मानव श्रम लगता था। उसके बाद ATM कार्ड आए। इन कार्ड्स की मदद से आप एटीएम में जाकर कुछ ही मिनट में पैसा निकालने, जमा करने, अकाउंट बैलेंस चेक करने जैसे काम आसानी से कर पाते हैं। यानि कि ये आपके और बैंक के बीच में ट्रांजैक्शन का जरिया बनते हैं। इनको प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है।  

चाहे आप किसी भी बैंक का कार्ड उठाकर देख लें, आपको इस पर Rupay, Visa या MasterCard लिखा दिखाई देगा। ये अलग अलग पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर हैं। इनमें Rupay भारत का अपना पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है जबकि Visa और MasterCard विदेशी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर हैं, लेकिन काम तीनों का एक ही है- पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाना। 
 

RuPay Card क्या होता है?

Rupay Card भारत का घरेलू कार्ड है। इसे NPCI ने 2012 में लॉन्च किया था। जिस तरह से किसी बैंक के एटीएम कार्ड पर Visa या MasterCard लिखा होता है, ऐसे ही आपने किसी कार्ड पर Rupay भी लिखा देखा होगा। Visa या MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड के रूप में जाने जाते हैं जबकि Rupay भारतीय कार्ड के रूप में जाना जाता है। ये ठीक वैसे ही काम करता है जैसे Visa या MasterCard काम करते हैं। भारतीय कार्ड होने के चलते इसमें कमीशन भी कम लगता है। 
Advertisement
 

Visa Card और MasterCard क्या है?

Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं जो कि पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं। यह दुनियाभर के अधिकतर बैंकों को अपने कार्ड के जरिए पेमेंट की सुविधा देता है। चूंकि ये दोनों इंटरनेशल कार्ड हैं इसलिए इनसे पेमेंट कहीं भी जल्दी से हो जाती है और आसानी से हो जाती है। ये हर जगह मान्य होते हैं। विदेशी कंपनी होने के चलते इनके माध्यम से जो ट्रांजैक्शन होते हैं उसके लिए डेटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन इन कंपनियों के सर्वर पर होती है जिससे इसमें टाइम लगता है। Rupay कार्ड भारतीय सर्वर पर प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन करता है इसलिए उसमें ट्रांजैक्शन जल्दी प्रोसेस हो जाता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Rupay, Visa, Visa and MasterCard, MasterCard, mastercard news, ATM

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  2. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  3. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  4. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  2. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  3. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  4. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  5. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  6. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  8. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  9. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  10. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.